नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश: स्कॉट एडवर्ड्स ने लगाया वनडे करियर का 15वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया। कोलकाता के ईडन गार्डन में उन्होंने 76.40 की स्ट्राइक रेट से 89 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। यह स्कॉट के वनडे करियर का 15वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में वह अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
एडवर्ड्स के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
एडवर्ड्स ने इस मुकाबले में अहम पारी खेलने के साथ ही विशेष उपलब्धि भी अपने खाते में दर्ज करवा ली। डच टीम की ओर से एडवर्ड्स (15) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रेयान टेन डोशेट (14) को पीछे छोड़ दिया है। इनके बाद सूची में टॉम कूपर (13), मैक्स ओडाउड (10) और एरिक स्जवार्जिस्की (10) का नाम है।
टूर्नामेंट में स्कॉट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में स्कॉट के प्रदर्शन की बात करें तो वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में खाता तक नहीं खोल सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों पर 16 और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 12 रन की पारी खेली थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्कॉट का प्रदर्शन
स्कॉट ने 1 अगस्त, 2018 को नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 44 वनडे की 41 पारियों में 41.65 की औसत और 92.43 की स्ट्राइक रेट से 1,416 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है। उन्होंने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 44 पारियों में 21.17 की औसत और 121.1 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है।