Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संदेह के घेरे में हैं ये भारतीय खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संदेह के घेरे में हैं ये भारतीय खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2021
08:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंतिम मुकाबला खेल रही है और इसकी समाप्ति के बाद वे भारत लौट आएंगे। स्वदेश वापसी के बाद भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। 05 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएगी। फिलहाल भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जो सीरीज में शायद नहीं खेल सकेंगे।

मोहम्मद शमी

पहले दो टेस्ट मिस कर सकते हैं शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था। शमी को छह हफ्तों का समय आराम और रिहैब के लिए चाहिए था। इसका मतलब है कि शमी जनवरी के अंत तक वापस गेंदबाजी शुरु कर सकते हैं। हालांकि, प्लास्टर निकलने के बाद देखना होगा कि वह गेंदबाजी में कितने सहज हैं। ऐसे में उम्मीद है कि शमी कम से कम पहले दो टेस्ट मिस करने वाले हैं।

हनुमा विहारी

पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं विहारी

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद जोरदार संघर्ष दिखाकर मैच ड्रॉ कराया था। हालांकि, मैच के बाद आई स्कैन में पता चला था कि उन्हें ग्रेड-2 की हैमस्ट्रिंग हुई है। ग्रेड-2 की हैमस्ट्रिंग से उबरने के लिए कम से कम दो महीनों का समय लगता है और ऐसे में वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

रविंद्र जडेजा

जडेजा के खेलने पर भी है संशय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने अंगूठे की सर्जरी कराई है और फिलहाल आराम कर रहे हैं। गौरतलब है कि गेंदबाजी वाले हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर होना जडेजा के लिए काफी कठिन है। आराम करने और प्लास्टर निकलने के लिए जडेजा को तीन सप्ताह का आराम चाहिए। इस स्थिति में उनके भी पहले दो टेस्ट से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

उमेश यादव

रिहैब से गुजर रहे हैं उमेश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव भी चोटिल होकर भारत लौट आए थे। फिलहाल उमेश नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और उनके चोट की गंभीरता स्पष्ट नहीं है। तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें चोट से उबरने और फिर मैच के लिए तैयार होने के लिए अधिक समय की जरूरत होगी। ऐसे में उनका सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

अन्य खिलाड़ी

ये खिलाड़ी भी हैं चोटिल

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नहीं खेल सके। दोनों खिलाड़ियों की चोट अधिक गंभीर नहीं है और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें फिट रखने के लिए ही आराम दिया गया था। इसके अलावा केएल राहुल की कलाई में भी मोच है और 2-3 हफ्तों में वह वापस खेलने योग्य हो जाएंगे। नवदीप सैनी भी ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं।