ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बची हुई सीरीज से बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंजरी से परेशान भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट से बुरी खबर सामने आई है। टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट (फ्रैक्चर) के कारण बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें सिडनी टेस्ट में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान स्टार्क की गेंद पर उनका बायां हाथ का अंगूठा चोटिल हुआ, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
कम से कम दो से तीन सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे जडेजा
जडेजा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को अपनी दूसरी पारी में दस खिलाड़ियों से उतरना पड़ेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के सूत्र ने कहा, "रवींद्र जडेजा के बाएं अंगूठे पर फ्रैक्चर हुआ है। उनके लिए दस्ताने पहनना और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में वह कम से कम दो से तीन सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे और चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।"
बता दें चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाना है।
प्रदर्शन
इस सीरीज में जडेजा ने किया है उपयोगी प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज में जडेजा ने अब तक बल्ले और गेंद से उपयोगी प्रदर्शन किया है।
उन्होंने दूसरे मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए थे।
इसके बाद जडेजा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ को रन आउट भी किया था।
गेंदबाजी में कमाल करने वाले जडेजा ने बल्ले से 28* रनों का योगदान दिया था।
ऋषभ पंत
दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं पंत
वहीं बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत दूसरी पारी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
स्कैन के बाद यह स्पष्ट है कि उनकी चोट कुछ ज्यादा गंभीर नहीं है।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर पुल करने के प्रयास में पंत के बाएं हाथ की कोहनी चोटिल हुई थी, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए।
हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और चार चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी।
इंजरी
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है भारतीय टीम
जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट के चलते बाहर होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था।
इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी चोटिल हुए थे।
हाल ही में सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान केएल राहुल की बाईं कलाई पर चोट लगी थी।
सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट में मजबूत स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 103/2 का स्कोर बना लिया है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की 197 रनों की बढ़त हो गई है और क्रीज पर स्मिथ (29*) और लाबुशेन (47*) मौजूद हैं।
भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन ही बना सकी थी। शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।