कलाई की चोट के कारण डोमिनिक थिएम विंबलडन से हटे
दुनिया के पांचवें नंबर के पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम कलाई की चोट के कारण विंबलडन 2021 से हट गए हैं। उनके कई हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की उम्मीद है। 2020 यूएस ओपन चैंपियन थिएम मंगलवार को मलोरका में एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ हुए मैच से रिटायर हो गए थे। बता दें वह पहले ही आगामी टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले चुके हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ईस्टबोर्न इंटरनेशनल में चोटिल हुए थिएम
ईस्टबोर्न इंटरनेशनल 2021 इवेंट में खेलते हुए, थिएम को मन्नारिनो के खिलाफ मैच में रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 27 वर्षीय ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी पहले सेट में 5-2 से आगे चल रहे थे, जब उन्होंने एक फोरहैंड मारा तो मैच के दौरान उनकी दाहिनी कलाई में समस्या होने लगी थी। मैच से रिटायर होने से पहले थिएम ने मेडिकल टाइमआउट लिया था।
मैं जल्द ही कोर्ट पर वापसी करने की पूरी कोशिश करूंगा- थिएम
थिएम ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मैं जल्द से जल्द ठीक होने के लिए डॉक्टरों के कहे अनुसार सब कुछ करने जा रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं जल्द ही कोर्ट पर वापसी करने की पूरी कोशिश करूंगा।" थिएम से पहले स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल और महिलाओं में जापान की नाओमी ओसाका ने भी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम से हटने का फैसला किया था।
ओलंपिक से पहले ही हट चुके हैं थिएम
हाल ही में उन्होंने अगले महीने से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक से हटने के अपने फैसले की घोषणा की। थिएम ने कहा कि वह अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने विंबलडन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था। अपनी यूएस ओपन जीत के बाद से थिएम ने ग्रैंड स्लैम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वह पिछले तीन स्लैम में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके हैं।
इस साल खराब रहा है थिएम का प्रदर्शन
दो बार के फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट थिएम को इस साल पहले दौर में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। वह पाब्लो एंडुजर से 6-4, 7-5, 3-6, 4-6, 4-6 से हार गए। ल्यों ओपन में, वह अपने पहले मैच में ही बाहर हो गए थे। वहीं रोम में, उन्हें दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी थी। मैड्रिड में हुए सेमीफाइनल में थिएम को अलेक्जेंडर ज्वेरेव से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इनके अलावा वह दुबई और कतर में भी हार गए थे।