LOADING...
2021 में टेनिस जगत में क्या हुआ? एक नजर साल की सबसे चर्चित चीजों पर
नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल

2021 में टेनिस जगत में क्या हुआ? एक नजर साल की सबसे चर्चित चीजों पर

लेखन Neeraj Pandey
Dec 24, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

साल 2021 समाप्त होने वाला है और टेनिस जगत के लिए यह कैलेंडर ईयर खत्म हो चुका है। इस साल खेले गए चारों ग्रैंड स्लैम में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का दबदबा रहा। उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम जीते और एक के फाइनल में हार झेली। कुछ दिग्गजों के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा तो वहीं कुछ नए चेहरे विश्व पटल पर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं 2021 में टेनिस जगत की कुछ सबसे चर्चित चीजों पर।

राफेल नडाल

फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहली बार हारे नडाल

जून में टेनिस फैंस को एक बड़ी स्ट्रीक टूटते देखने का मौका मिला था। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल को नोवाक जोकोविच ने हरा दिया था। यह पहला मौका था जब नडाल को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। किंग ऑफ क्ले के नाम से मशहूर नडाल चार घंटे से अधिक समय तक चले इस मुकाबले में हार गए थे। जोकोविच ने स्पैनिश दिग्गज को आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2015 के क्वार्टर फाइनल में हराया था।

नोवाक जोकोविच

जोकोविच के हाथ से फिसला कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने वाले जोकोविच के हाथ से कैलेंडर-ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका छिटक गया। सितंबर में खेले गए साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में जोकोविच को रूस के डेनियल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में मात दी थी । जोकोविच यह फाइनल गंवाने से पहले 27 मैचों में अजय रहे थे। उन्होंने 2021 सीजन की शुरुआत रिकॉर्ड नौवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को जीतकर की थी।

नेओमी ओसाका

मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के बाद फ्रेंच ओपन के बीच से हटीं ओसाका

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नेओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन के दौरान पत्रकारों से बात नहीं करने का निर्णय लिया था। ओसाका ने टूर्नामेंट में पहले राउंड का मुकाबला जीता था। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की थी। ओसाका पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी भी दी गई थी। इसके बाद उन्होंने पहले राउंड का मैच जीतने के बावजूद खुद को टूर्नामेंट से हटा लिया था।

एम्मा राडुकानू

18 साल की राडुकानू ने यूएस ओपन में रचा इतिहास

टेनिस जगत में युवा सनसनी एम्मा राडुकानु ने US ओपन 2021 के महिला एकल फाइनल में लेयलाह फर्नांडीज को हराकर इतिहास रच दिया था। 18 वर्षीय राडुकानु, वर्जीनिया वेड (विंबलडन, 1977) के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं थीं। 2004 में विंबलडन जीतने वाली मारिया शारापोवा के बाद एम्मा राडुकानू सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बनीं है। राडुकानू, 53 साल में US ओपन जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। घुटने की सर्जरी के कारण वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में नहीं खेले थे। फ्रेंच ओपन के राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के बाद वह टूर्नामेंट से हट गए थे।