US ओपन 2021: ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा राडुकानु ने खिताब जीतकर रचा इतिहास
टेनिस जगत में युवा सनसनी एम्मा राडुकानु ने US ओपन 2021 के महिला एकल फाइनल में लेयलाह फर्नांडीज को हराकर इतिहास रच दिया। ब्रिटेन की राडुकानु ने खिताबी मुकाबले में कनाडा की फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हरा दिया। 18 वर्षीय राडुकानु, वर्जीनिया वेड (विंबलडन, 1977) के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं है।
सीधे सेटों में जीती राडुकानु
पहले सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था। कड़े संघर्ष के बीच राडुकानू ने विपक्षी फर्नांडीज की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में कनाडा की फर्नांडीज ने अच्छी शुरुआत की और एक समय 2-1 की बढ़त बना ली। पिछड़ती हुई नजर आ रही राडुकानू ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और आखिर में सेट और खिताब अपने नाम किया।
जीत की खुशी मनाती राडुकानु
राडुकानू ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
2004 में विंबलडन जीतने वाली मारिया शारापोवा के बाद एम्मा राडुकानू सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बनीं है। विशेष रूप से राडुकानु ने खिताब तक पहुंचने के लिए लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की, जिसमें क्वालीफाइंग के तीन मुकाबले भी शामिल थे। उन्होंने ये सभी मैच बिना कोई सेट हारे अपने नाम किए। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में राडुकानू 150वीं रैंक के खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरी थी।
53 साल में US ओपन जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनी राडुकानू
राडुकानू, 53 साल में US ओपन जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला भी हैं। आखिरी बार 1968 में वर्जीनिया वेड ने ब्रिटेन के लिए US ओपन का खिताब जीता था।