फ्रेंच ओपन: बढ़ते विवाद के बीच टूर्नामेंट से हटीं नेओमी ओसाका, जानें क्या है पूरा मामला
जापानी महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी नेओमी ओसाका ने बढ़ते विवाद के बीच फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बीते कुछ दिनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर ओसाका विवाद का केंद्र बनी हुई थीं। हाल ही में ओसाका पर 15,000 डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने की भी धमकी दी गई थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
इस तरह शुरु हुआ था विवाद
27 मई को ओसाका ने ट्विटर पर बताया था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगी। इसके पीछे उन्होंने एथलीट्स की मेंटल हेल्थ पर ध्यान नहीं दिए जाने का कारण दिया था। उन्होंने एक लंबे पोस्ट के जरिए अपनी पूरी बात कही थी जिसके बाद विवाद शुरु हो गया था। इसके बाद उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर करने की धमकी भी दी गई थी।
मेरे टूर्नामेंट से हटने में ही है सबकी भलाई- ओसाका
बीती रात ओसाका ने एक बार ट्विटर का सहारा लिया और खुद के टूर्नामेंट से हटने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "टूर्नामेंट, अन्य खिलाड़ियों और मेरी भलाई इसी में होगी कि मैं टूर्नामेंट से हट जाउं। इससे अन्य सभी लोग पेरिस में चल रही टेनिस पर ध्यान लगा पाएंगे। मैं कभी किसी का ध्यान भटकाना नहीं चाहती थी और मैं स्वीकार करती हूं कि मेरी टाइमिंग गलत थी। मेरा संदेश एकदम साफ होना चाहिए था।"
ओसाका ने हासिल की थी पहले राउंड में जीत
ओसाका ने 30 मई को फ्रेंच ओपन में अपना पहले राउंड का मैच खेला था और जीत हासिल की थी। उन्होंने फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने से पहले ही पत्रकारों से बात नहीं करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, अन्य खिलाड़ियों ने पत्रकारों को काफी अहमियत दी और इसी कारण वह अपने फैसले को लेकर एकदम अकेली पड़ गई थीं। लगातार चारों ग्रैंड स्लैम से उन पर दबाव बनाया जा रहा था।
ओसाका ने पत्रकारों से भी मांगी मांफी
ओसाका ने अपने बयान में बताया कि वह उन पत्रकारों से भी मांफी मांगना चाहती है जिनका दिल शायद उन्होंने दुखाया है। उन्होंने कहा, "मैं स्वाभाविक वक्ता नहीं हूं और दुनिया की मीडिया से बात करने से पहले मुझे काफी सारा तनाव होता है। आपको हमेशा सही जवाब देने के लिए मैं काफी तनाव और परेशानी झेलती हूं। मैं अब कोर्ट से कुछ समय दूर बिताना चाहती हूं।"