Page Loader
फ्रेंच ओपन 2021: नडाल को हराकर जोकोविच ने किया फाइनल में प्रवेश

फ्रेंच ओपन 2021: नडाल को हराकर जोकोविच ने किया फाइनल में प्रवेश

Jun 12, 2021
09:18 am

क्या है खबर?

विश्व नंबर एक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले स्पेन के राफेल नडाल को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-6 (7-4), 6-2 से हरा दिया। अब फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना स्टेफानोस सिट्सीपास से होगा। यह पहला ऐसा मौका है जब नडाल को रोलां गैरां के सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त मिली हो। एक नजर डालते हैं मुकाबले पर।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने पहले सेट में 5-0 की बढ़त हासिल की और सेट को अपने नाम किया। हालाँकि, दूसरे सेट में जोकोविच ने अपने खेल के स्तर को उठाया और 6-3 से सेट जीत लिया। दूसरी तरफ नडाल ने अगले सेट में जबरदस्त वापसी की, लेकिन टाई-ब्रेक में हार गए। चौथे सेट में जोकोविच ने नडाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला चार घंटे से ज्यादा समय तक चला।

आंकड़े

मैच के आंकड़ों पर एक नजर

जोकोविच ने मैच में कुल 142 पॉइंट्स और छह ऐसेस दर्ज किए। इस बीच उन्होंने 199 KPH की अधिकतम सर्विस स्पीड भी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने 65 प्रतिशत नेट पॉइंट्स (20/31) जीते। विशेष रूप से, जोकोविच ने तीसरे सेट में 51 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें वह अपने प्रतिद्वंदी नडाल पर पूरी तरह से हावी रहे। दूसरी तरफ नडाल ने मैच में कुल 55 अनफोर्स्ड एरर किए।

जानकारी

फ्रेंच ओपन में नडाल को दो बार हराने वाले पहले खिलाड़ी बने जोकोविच

जोकोविच फ्रेंच ओपन में नडाल को दो बार हराने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने स्पेनिश दिग्गज को आखिरी बार फ्रेंच ओपन 2015 के क्वार्टर फाइनल में हराया था।

जोकोविच

फ्रेंच ओपन में जोकोविच ने जीता अपना 80वां मैच

सर्बियाई स्टार जोकोविच ने रोलां गैरां में अपनी 80वीं जीत दर्ज की है। उनके पास अब फ्रेंच ओपन में जीत-हार का 80-15 का रिकॉर्ड हो गया है। यह नडाल और जोकोविच के बीच 58वां मैच (सभी एटीपी टूर्नामेंट को मिलकर) था, जिसमें जोकोविच ने 30-28 से बढ़त बना ली है। विशेष रूप से, फ्रेंच ओपन में नडाल पर जोकोविच की यह केवल दूसरी जीत थी।