
US ओपन 2021: जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर मेदवेदेव बने चैंपियन
क्या है खबर?
साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम US ओपन 2021 में सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच हार गए और उनका कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना भी अधूरा रह गया है।
पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया। यह फाइनल मुकाबला दो घंटे 16 मिनट तक चला।
बता दें रूस के मेदवेदेव का यह पहला ग्रैंड स्लैम है।
US ओपन
सीधे सेटों में हार गए जोकोविच
US ओपन 2021 के खिताबी मुकाबले में जोकोविच और उनके समर्थकों को निराशा हाथ लगी। विश्व नंबर एक जोकोविच, रूसी खिलाड़ी से सीधे सेटों में हार गए।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी मेदवेदेव, जोकोविच को ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सीधे सेटों में हराने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोजर फेडरर, एंडी मरे और राफेल नडाल ये कारनामा कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
जीत के बाद खुशी मनाते मेदवेदेव
The Russian miracle in America! Daniil Medvedev won the US Open and deprived Djokovic of the "Grand Slam" pic.twitter.com/n3vQNT6ceh
— #YTB #DED #RUS (@ded0608) September 12, 2021
रिकार्ड्स
ये बड़े रिकार्ड्स बनाने से चूक गए जोकोविच
जोकोविच 1969 में रॉड लेवर के बाद कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे। विशेष रूप से लेवर ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी। लेवर से पहले डॉन बज (1938) कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने अपने-अपने करियर में 20-20 स्लैम जीते हैं। US ओपन जीतकर जोकोविच इस मामले में फेडरर और नडाल को पीछे छोड़ सकते थे।
जानकारी
मेदवेदेव का यह सिर्फ दूसरा US ओपन फाइनल था
यह मेदवेदेव का सिर्फ दूसरा US ओपन फाइनल था। इससे पहले 2019 में वह उपविजेता रहे थे। उन्हें फाइनल में नडाल से पांच सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बयान
जोकोविच ने मेदवेदेव को जीत की बधाई दी
ऐतिहासिक खिताब चूकने के बाद जोकोविच ने मेदवेदेव को जीत की बधाई दी है।
उन्होंने मैच के बाद कहा, "मैं डेनियल को बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगा। अद्भुत मैच रहा। अगर कोई है जो अभी ग्रैंड स्लैम खिताब का हकदार है, तो वह आप हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप और भी कई ग्रैंड स्लैम और कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीतो।"