ऐसा रहा टेनिस को अलविदा कहने वाली दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा का करियर
रूस की दिग्गज महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने बीते बुधवार को टेनिस को अलविदा कह दिया। 32 साल की शारापोवा ने 2001 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरु किया था और लगभग दो दशक तक इस खेल से जुड़ी रहीं। लंदन में हुए 2012 ओलंपिक में शारापोवा ने सिंगल्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। आइए जानते हैं कैसा रहा शारापोवा का टेनिस करियर, उनके द्वारा जीते गए खिताब और अन्य चीजें।
इस तरह हुई शारापोवा के टेनिस की शुरुआत
शारापोवा जब तीन साल की थीं तभी उनका परिवार रूस के सोची शहर में आ गया। उनके पिता ने रूस के पहले नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनने वाले येवजेनी के पिता से दोस्ती की और येवजेनी ने ही चार साल की उम्र में शारापोवा के हाथ में टेनिस का रैकेट थमाया था। छह साल की उम्र में शारापोवा ने मॉस्को की टेनिस क्लीनिक में ट्रेनिंग लेना शुरु किया था।
उधार पैसे लेकर ट्रेनिंग के लिए पहुंची अमेरिका
1994 में शारापोवा और उनके पिता ने उधार पैसे लेकर अमेरिका जाने का निर्णय लिया। वीजा नहीं मिलने के कारण उनकी मां वहां नहीं जा सकी थी। अकादमी में दाखिला लेने के लिए उनकी उम्र कम थी और इसी कारण उनके पिता ने कई तरह की नौकरियां की। 1995 में उन्हें IMG ने साइन किया और सालाना 35,000 डॉलर की राशि देकर उन्हें अकादमी में दाखिल कराया।
17 साल की उम्र में जीता पहला ग्रैंड स्लैम
14 साल नौ महीने की उम्र में वह सबसे कम उम्र में आस्ट्रेलियन ओपन जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टेनिस खिलाड़ी बनी थी। शारापोवा ने 17 साल की उम्र में ही दिखा दिया था कि वह टेनिस जगत की महान खिलाड़ी बनने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने विश्व की नंबर एक रैंकिंग वाली सेरेना विलियम्स को हराकर विंबल्डन के रूप में अपना ग्रैंड स्लैम जीता।
लगातार जारी रहा शारापोवा का दबदबा
17 साल की उम्र में सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में हराकर टेनिस जगत में शारापोवा ने सनसनी फैला दी। इसके बाद शारापोवा ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा और 2005 में वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनीं। एक साल बाद ही उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया। 2008 में शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का बड़ा खिताब भी अपने नाम किया। 2014 में उन्होंने अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2016 में प्रतिबंधित चीज के सेवन के लिए बैन हुई थी शारापोवा
2016 में शारापोवा को टेनिस खेलने से बैन कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ओपन में उन्हें एक प्रतिबंधित चीज का सेवन करने का दोषी पाया गया। शारापोवा इस चीज को 10 सालों से स्वास्थ्य कारणों से ले रही थीं। हालांकि, उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मेल्डोनियम लेने के लिए उनके डॉक्टर ने 2006 में सलाह दी थी। इसके पीछे का कारण उन्हें तमाम स्वास्थ्य संबंधी कारणों को बताया था जिसमें उनके परिवार के शुगर का इतिहास भी शामिल था।