महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को 4 रन से हरा दिया है।
इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शफाली वर्मा (46) की शानदार पारी की बदौलत 133/8 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर (34*) और केटी मार्टिन (25) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन उनकी टीम 129/6 रन ही बना सकी।
जानकारी
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी भारत
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने 2020 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।
शफाली वर्मा
एक छोर संभालकर शफाली ने खेली शानदार पारी
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना आज 11 रन ही बना सकी और भारत ने पहला विकेट 17 के स्कोर पर गंवाया।
इसके बाद शफाली वर्मा और तानिया भाटिया (23) ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।
शफाली ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। शफाली ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया।
वापसी
न्यूजीलैंड ने की शानदार वापसी
एक समय 11.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर भारत ने 80 विकेट बना लिए थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी।
हालांकि, न्यूजीलैंड ने 31 रनों के भीतर चार विकेट लेते हुए भारत का स्कोर 17.1 ओवरों में 111/7 कर दिया।
शिखा पाण्डेय (10*) और राधा यादव (14) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़े और भारत को 133 के स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड
भारत ने दिए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके
134 के टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को भारत ने शुरुआती झटके दिए।
दूसरे ओवर में ही शिखा पाण्डेय ने विकेटकीपर बल्लेबाज रेचल प्रीस्ट (12) को आउट करके 13 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।
30 रन के स्कोर पर अनुभवी सूजी बेट्स के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा और 34 के स्कोर पर शोफी डेवाइन के रूप में तीसरा झटका लगा।
नौवें ओवर में न्यूजीलैंड को स्कोर 34/3 था।
जीत
इस प्रकार भारत ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला
34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा देने के बाद न्यूजीलैंड के लिए केटी मार्टिन (25) और मैडी ग्रीन (24) ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड को आखिरी तीन ओवरों में 40 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 19वें ओवर में 18 रन बनाए जिसके बाद आखिरी ओवर में उन्हें 16 रनों की जरूरत थी।
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड 11 रन ही बना सका।