Page Loader
ये हैं टेनिस की पांच सबसे मशहूर भाई-भाई या बहन-बहन की जोड़ियां

ये हैं टेनिस की पांच सबसे मशहूर भाई-भाई या बहन-बहन की जोड़ियां

लेखन Neeraj Pandey
Aug 02, 2019
07:59 pm

क्या है खबर?

टेनिस के खेल ने सालों से बड़े और ईमानदार फैनबेस को तैयार किया है। सिंगल्स में सफलता हासिल करने के लिए खिलाड़ी व्यक्तिगत मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ते हैं तो वहीं टैग टीम मुकाबलों में गौरव हासिल करने के लिए वे टीम बनाकर भी खेलते हैं। कई मौकों पर हमने भाई-बहन या फिर बहन-बहन की जोड़ी को इस खेल में हावी होते देखा है। एक नजर टेनिस के पांच ऐसी ही जोड़ियों पर।

विलियम्स बहनें

टेनिस की सबसे बेहतरीन बहनें

इस लिस्ट की शुरुआत हम टेनिस की बेस्ट बहनों की जोड़ी के साथ कर रहे हैं। सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स की जोड़ी ने इस खेल पर जितना राज किया है उतना किसी और जोड़ी ने नहीं किया है। आज तक इन दोनों बहनों ने मिलकर कुल 30 ग्रैंड स्लैम जीते हैं जिसमें सेरेना ने 23 और वीनस ने 7 जीते हैं। गौरतलब है कि युवा खिलाड़ी भी उनसे टक्कर नहीं ले पाए हैं।

मरे ब्रदर्स

दमदार फाइट करने वाले मरे ब्रदर्स

एंडी मरे और उनके भाई जेमी मरे सिंगल्स और डबल्स में क्रमशः नंबर एक खिलाड़ी हैं। भले ही वे आमतौर पर एकसाथ डबल्स प्रतियोगिता में नहीं खेलते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने वाशिंगटन ओपन में विजयी शुरुआत की है। मरे ने सिंगल्स में शानदार प्रभाव डाला है और अब तक 3 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। दूसरी तरफ जेमी ने मिक्स्ड डबल्स को मिलाकर कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

प्लिसकोवा सिस्टर्स

क्या बन रही है एक और शानदार बहनों की जोड़ी?

भले ही इन दोनों की रैंकिंग में काफी अंतर है, लेकिन फिर भी वे माडर्न टेनिस की जानी मानी बहनों की जोड़ी हैं। कैरोलिना प्लिसकोवा ने सिंगल्स में खुद का अच्छा नाम बना लिया है और फिलहाल वह विमेंस टेनिस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और वह डबल्स में बेहद कम ही नजर आती हैं। उनकी जुड़वा बहन क्रिस्टिना उनसे काफी ज़्यादा पीछे हैं, लेकिन उनका भविष्य भी काफी उज़्जवल है।

मैक्नोरे ब्रदर्स

अमेरिका के मैक्नोरे ब्रदर्स की जोड़ी

मैक्नोरे ब्रदर्स को विश्व के सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले भाईयों की जोड़ी के रूप में जाना जाता है। टेनिस के खेल में जॉन मैक्नोरे एक महानतम नाम हैं और उन्होंने 7 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के अलावा 9 डबल्स टाइटल भी जीते हैं। हालांकि, उनके भाई पैट्रिक के लिए सिंगल्स में नाम बना पाना बेहद मुश्किल रहा है और उन्होंने जॉन के बिना एक डबल्स ग्रैंड स्लैम जीता है।

ब्रायन ब्रदर्स

दुनिया के बेस्ट ब्रदर्स

ब्रायन ब्रदर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एकसाथ 16 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। बॉब और माईक ब्रायन मिरर ट्विंस हैं और उनमें से एक दाएं हाथ तो वहीं दूसरा बाएं हाथ से खेलता है। भले ही वे फिलहाल मेंस टेनिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन लंबे समय तक उन्होंने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया था। उन्होंने ईयर एंड को 10 बार नंबर वन रहते फिनिश किया है।