वनडे क्रिकेट ने पूरे किए अपने 50 साल, 5 जनवरी को हुआ था पहला मैच
क्रिकेट का बेहद रोमांचक फॉर्मेट वनडे क्रिकेट 5 जनवरी को अपनी गोल्डेन जुबली मना रहा है। इसी दिन 1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। वनडे क्रिकेट ने काफी जल्दी अपनी पहचान बना ली और आज के समय में यह क्रिकेट के सबसे लोकप्रिया फॉर्मेट में से एक है। आइए वनडे की 50वीं सालगिरह पर जानते हैं इससे जुड़ी रोचक बातें।
बारिश के कारण हुआ था पहला वनडे
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले के पहले तीन दिन बारिश के कारण धुल गए थे। फैंस मुकाबला देखने को बेताब थे इसी कारण ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर का मुकाबला कराने का निर्णय लिया था। पहली बार खेले गए लिमिटेड ओवर के मुकाबले को देखने के लिए 46,000 दर्शक मैदान में आए थे जिससे पता चला था कि यह फॉर्मेट आगे जाकर कितना लोकप्रिय होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और केवल 190 रन बना सके। ओपनिंग बल्लेबाज जॉन एडरिच ने 119 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले मैलेट और केथ स्टैकपोल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान चैपल ने सबसे अधिक 60 रन बनाए और अपनी टीम को पांच ओवर तथा पांच विकेट शेष रहते जीत दिलाई थी।
पहले वनडे मुकाबले की वीडियो
भारत ने खेले हैं सबसे अधिक वनडे मैच
13 जुलाई, 1974 को अपना पहला वनडे खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक 990 वनडे मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे अधिक 579 वनडे मैच जीते हैं। उन्होंने कुल 955 वनडे खेले हैं। भारत ने सबसे अधिक 426 वनडे मैच गंवाए हैं। वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 10 वनडे मुकाबले टाई खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा केवल पाकिस्तान (930) ने ही 900 या उससे अधिक वनडे मैच खेले हैं।
सचिन ने बनाए सबसे अधिक रन, मुरलीधरन ने लिए सबसे अधिक विकेट
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक 463 वनडे मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर हैं। तेंदुलकर (18,426) वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ही वनडे में सबसे अधिक 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन ने वनडे में सबसे अधिक 534 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन के अलावा केवल वसीम अकरम (502) ने 500 या उससे अधिक वनडे विकेट लिए हैं।