सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट जीत सकी है, ऐसे में मेहमान टीम सिडनी टेस्ट जीतकर अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। आइए इस मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े और टीम के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सिडनी में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
सिडनी में अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने पांच मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस मैदान में सिर्फ एक टेस्ट जीता है। इसके अलावा छह टेस्ट ड्रा रहे हैं। ऐसे में सिडनी में भारत का जीत प्रतिशत 8.33 और हार प्रतिशत 41.66 है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर हुए पिछले दो मैच ड्रा रहे हैं।
1978 में भारत को मिली थी इकलौती जीत
1978 में सिडनी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी थी। पहली पारी में चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने अपनी पारी 396/8 के स्कोर पर घोषित की। गुड़प्पा विश्वनाथ ने सर्वाधिक 79 रन बनाए थे। पहली पारी में पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 263 रन ही बना सकी थी। भारत ने पारी और दो रन से मैच जीता था।
सिडनी में इन बल्लेबाजों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
सिडनी में सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मैदान में पांच मैचों में 157 की जबरदस्त औसत से 785 रन बनाए हैं। उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण (549 रन) दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने सिडनी में सर्वाधिक 248 रन बनाए हैं। हालांकि, वह आगामी टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध नहीं हैं। उनके बाद पुजारा ने यहां पर एक मैच में 193 रन बनाए हैं।
सिडनी में ये गेंदबाज रहे हैं सफल
सिडनी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर ने इस मैदान पर तीन मैचों में 20 विकेट लिए थे। वर्तमान गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने यहां दो मैचों में 25.88 की गेंदबाजी औसत से आठ विकेट लिए हैं। हालांकि, वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनके बाद आर अश्विन और कुलदीप यादव ने यहां पर पांच-पांच विकेट हासिल किए हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के कुछ अन्य दिलचस्प आंकड़े
इस मैदान का उच्चतम टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (705/7 पारी घोषित) के नाम है जबकि उच्चतम निजी स्कोर माइकल क्लार्क (329*) ने बनाया है। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ (67.89) यहां सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं।