2021 में 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम- PCB चीफ
कोरोना ब्रेक के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है और इस साल मैचों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ वसीम खान ने एक पोडकास्ट में कहा कि पाकिस्तानी टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। आपको बता दें कि इसी साल भारत में टी-20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
2021 में 39 टी-20 मुकाबले खेलेगी पाकिस्तान- मनी
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक मनी ने कहा कि पाकिस्तान 2021 में नौ टेस्ट, 20 वनडे और 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड हमारे यहां आ रही है। इसके बाद इंग्लैंड भी दो टी-20 मैचों के लिए हमारे यहां आएगी और फिर दोनों टीमें टी-20 विश्व कप के लिए रवाना होंगी।" टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टी-20 मुकाबलों की संख्या अधिक रखी गई है।
इसी महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के इंतजामों और सुरक्षा की चीजों का जायजा लेने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजी थी और अब उनकी टीम इसी महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम: पहला टेस्ट: 26-30 जनवरी (कराची)। दूसरा टेस्ट: 04 से 08 फरवरी (रावलपिंडी)। पहला टी-20: 11 फरवरी (लाहौर)। दूसरा टी-20: 13 फरवरी (लाहौर)। तीसरा टी-20: 14 फरवरी (लाहौर)।
इंग्लैंड ने भी कंफर्म कर दिया है पाकिस्तान दौरा
इंग्लैंड ने भी अपना पाकिस्तान दौरा कंफर्म कर दिया है और अक्टूबर में वे दो टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान जाएंगे। 14 अक्टूबर को पहला और 15 अक्टूबर को दूसर टी-20 खेला जाना है। दोनों मुकाबले कराची में खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के आने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी। जिस दिन न्यूजीलैंड निकलेगी उसी दिन इंग्लैंड टीम वहां पहुंचेगी।
पाकिस्तान ने अब तक घोषित नहीं किया है साल का पूरा कार्यक्रम
फिलहाल न्यूजीलैंड में मौजूद पाकिस्तानी टीम ने अब तक पूरे साल का शेड्यूल जारी नहीं किया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के घरेलू दौरे के बाद जुलाई में उनका इंग्लैंड दौरा कंफर्म हो चुका है। जुलाई में पाकिस्तान टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। वनडे मुकाबले 08, 10 और 13 जुलाई तो वहीं टी-20 मैच 16, 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे।