अगले दो विश्व कप खेलना चाहते हैं गेल, बोले- फिलहाल संन्यास का कोई प्लान नहीं
टी-20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 41 साल के हो चुके हैं, लेकिन वह लगातार क्रिकेट के मैदान पर बने हुए हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से गेल संन्यास लेने की बात पर दो बार पलटी मार चुके हैं। अब एक बार फिर गेल ने अपने संन्यास पर बात की है और कहा है कि 45 साल की उम्र से पहले उनका संन्यास लेने का कोई मन नहीं है।
45 से पहले संन्यास का कोई चांस नहीं- गेल
ANI से बात करते हुए गेल ने कहा कि अब भी खुद को पांच साल तक बेस्ट लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करता हुआ देखते हैं। उन्होंने कहा, "फिलहाल संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है। मुझे लगता है कि मैं अभी पांच साल और खेल सकता हूं। फिलहाल 45 की उम्र से पहले संन्यास का कोई चांस नहीं है। दो और विश्व कप खेलने हैं।" फिलहाल गेल अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) में हिस्सा ले रहे हैं।
संन्यास पर दो बार पलटी मार चुके हैं गेल
2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान गेल ने कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, फिर उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद संन्यास लेने की बात कही थी। भारत के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के बाद गेल एक बार फिर पलटी मार गए और उन्होंने कहा कि फिलहाल वह किसी भी तरह की क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
IPL 2020 में गेल ने किया था धमाका
IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को शुरुआती सात मैचों में मौका नहीं दिया था, लेकिन अंतिम सात मैचों में गेल का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सात मैचों में 41.14 की औसत के साथ 288 रन बनाए थे। गेल ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए थे जिसमें 99 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। उन्होंने IPL 2020 में 15 चौके और 23 छक्के लगाए थे। फिलहाल वह टी-20 क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं।
मार्च 2019 से ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं गेल
वेस्टइंडीज के साथ दो बार टी-20 विश्व कप चैंपियन रह चुके गेल ने मार्च 2019 से ही कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। गेल ने अब तक खेले 58 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1,627 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे गेल का विश्व कप खेलने का सपना पूरा होता है या नहीं।