Page Loader
दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम धमाके की धकमी मिली

दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Jul 18, 2025
11:42 am

क्या है खबर?

देश में स्कूलों और अहम प्रतिष्ठानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 40 निजी स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी मिल गई। इससे पुलिस में हड़कंम मच गया। पुलिस टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

धमकी

स्कूलों को क्या मिली है धमकी?

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि roadkill 333@atomicmail.io ईमेल पते से कई स्कूलों को 'स्कूल में बम' शीर्षक से धमकी भेजी गई है। इसमें लिखा है, 'मैंने कक्षाओं में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) युक्त कई विस्फोटक उपकरण लगाए हैं। विस्फोटक बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में हैं। मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा। एक भी नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो खुशी से हसूंगा, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता को उनके बच्चों के क्षत-विक्षत शव रहे हैं।'

चेतावनी

'मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है'

धमकी में आगे लिखा है, 'आप सभी कष्ट सहने के लायक हैं। मुझे अपनी जिंदगी से सचमुच नफरत है। खबर आने के बाद मैं आत्महत्या कर लूंगा। मैं अपना गला और कलाई काट लूंगा। मुझे कभी भी सच्ची मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और न ही कोई कभी परवाह करेगा। आपको बस असहाय और अज्ञानी इंसानों को दवा देने की परवाह है। कृपया इस संदेश की एक प्रति प्रेस/मीडिया को भी दें।'

कार्रवाई

पुलिस ने क्या की कार्रवाई?

पुलिस ने बताया कि राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी समेत कई इलाकों के स्कूलों को बम की धमकी मिली है। सूचना पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुंची पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करा लिया और बम की तलाशी की ली जा रही है। अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि धमकी वाले ईमेल पते के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली

दिल्ली में 20 स्कूलों को मिली धमकी

इससे पहले सुबह दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक और द सॉवरेन स्कूल समेत 20 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने स्कूलों में विस्फोटक होने और किसी भी समय धमाका होने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच कराई गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।