क्रिकेट से अलग एक बार फिर ये खेल खेलते नज़र आएंगे कपिल देव
अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप जिताने वाले पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव एक नए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। दरअसल, कपिल देव गुरुवार से शुरु होने वाले चैंपियंस गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें 50 साल की उम्र से ज्यादा के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले कपिल गोल्फ के भी शानदार खिलाड़ी हैं।
AVT Champions Tour में लक्ष्मण सिंह और ऋषि नारायण भी ले रहे हैं हिस्सा
गौरतलब है कि 'AVT Champions Tour' का तीसरा चरण 19-20 सितंबर को पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिज़ॉर्ट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कपिल देव के साथ-साथ एशियाई खेलों में दो बार पदक जीतने वाले लक्ष्मण सिंह और पहले चरण के विजेता रहे ऋषि नारायण भी हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला चरण मार्च में दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया गया था, वहीं दूसरा चरण जून में बेंगलुरू में खेला गया था।
यह टूर्नामेंट भारत में कई खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहा है- नारायण
गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे चरण से पहले नारायण ने कहा, "इस टूर्नामेंट को इसलिए शुरु किया गया था, जिससे भारतीय खिलाड़ी लगातार खेल खेलते रहें और एशिया पैसिफिक सीनियर एमेच्योर और अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तैयार रहें।" उन्होंने आगे कहा, "वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के आयोजन विश्व भर में लगातार बढ़ रहे हैं। एवीटी भारत में कई गोल्फ खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहा है कि वह अपने खेल को बेहतर करें और कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें।"
इससे पहले गोल्फ टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं कपिल देव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल देव इससे पहले पिछले साल जापान में खेले गए 'Asia Pacific Seniors' टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। कपिल का भारतीय टीम में चयन उनके 'ऑल इंडिया सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट' के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। बता दें कि कपिल ने पिछले साल जुलाई में ग्रेटर नोएडा में खेले गए 'ऑल इंडिया सीनियर गोल्फ टूर्नामेंट' में शानदार प्रदर्शन किया था।
अपने दौर के महान ऑलराउंडर थे कपिल देव
60 वर्षीय कपिल देव अपने दौर के महान ऑलराउंड में शुमार किए जाते हैं। इसके साथ ही कपिल देव का नाम क्रिकेट जगत के महान कप्तानों में भी शामिल किया जाता है। कपिल के नाम टेस्ट क्रिकेट के 131 मैचों में 31.05 की औसत से 5,248 रन और 434 विकेट हैं। टेस्ट में कपिल ने 8 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 225 मैचों में कपिल के नाम 3,783 रन और 253 विकेट हैं।