LOADING...
यूट्यूब पर किशोर नहीं देख सकेंगे फिटनेस और वजन वाले वीडियो, बदला गया नियम 
यूट्यूब ने अपने नियम में किया बड़ा बदलाव (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब पर किशोर नहीं देख सकेंगे फिटनेस और वजन वाले वीडियो, बदला गया नियम 

Sep 05, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब लंबे समय से अपने यूजर्स के उपयोग को सुरक्षित बनाने के लिए प्लेटफॉर्म के नियमों में बदलाव कर रही है। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक बार फिर अपने नियम में बदलाव किया है, जिसके तहत 13 से 17 वर्ष के बच्चों को को ऐसे वीडियो नहीं दिखाए जाएंगे, जो विशिष्ट फिटनेस स्तर, शारीरिक वजन या शारीरिक विशेषताओं को आदर्श बनाते हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे कंटेंट को बार-बार देखने पर नुकसान हो सकता है।

प्रतिबंध

किशोर नहीं देश सकेंगे फिटनेस और वजन वाले वीडियो

नए नियम के लागू होने के बाद यूट्यूब अभी भी 13 से 17 वर्ष के बच्चों को वीडियो देखने की अनुमति देगी, लेकिन इसके एल्गोरिदम अब फिटनेस और वजन से संबंधित वीडियो नहीं दिखाएंगे। यूट्यूब ने कहा कि ऐसे कंटेंट उसके दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करते हैं, लेकिन इसे बार-बार देखने से किशोर यूजर्स को मानसिक तौर पर नुकसान हो सकता है। यह नियम कंपनी भारत समेत दुनियाभर के अन्य देशों में लागू करेगी।

नियम

नए नियम के दायरे में आएंगे ऐसे वीडियो

यूट्यूब के नए नियम के दायरे में ऐसे वीडियो आएंगे, जो कुछ शारीरिक विशेषताओं को दूसरों की तुलना में अधिक आदर्श बताते हैं, जैसे कि आपकी नाक को पतला दिखाने के लिए क्या करें। इसके साथ भी ऐसे वीडियो भी दायरे में आएंगे, जो फिटनेस या शरीर के वजन को आदर्श बताते हैं। यूजर अब उन किशोरों को ऐसे किसी भी कंटेंट को लेकर सुझाव नहीं देगी, जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर लॉगिन यूजर के रूप में अपनी आयु दर्ज की है।