यूट्यूब पेड म्यूजिक और प्रीमियम के यूजर्स बढ़े, 10 करोड़ तक पहुंची संख्या
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कुछ साल पहले अपनी प्रीमियम सेवाओं को लॉन्च किया था। बीते एक साल में उसके पेड म्यूजिक और प्रीमियम यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इस साल जनवरी तक पेड सेवाओं के 10 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो निःशुल्क परीक्षण पर थे। केवल एक वर्ष में 2 करोड़ यूजर्स की वृद्धि हुई है और सितंबर, 2021 के बाद से यह आंकड़ा दोगुना हो गया है।
यूट्यूब अभी भी स्पॉटिफाई से है पीछे
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात की सटीक जानकारी नहीं दी गई है कि वर्तमान में कितने यूजर्स वास्तव में यूट्यूब म्यूजिक का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, यूट्यूब अभी भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई से काफी पीछे है। पिछले साल सितंबर महीने में स्पॉटिफाई के पेड यूजर्स की संख्या 22 करोड़ से भी अधिक थी। स्पॉटिफाई अगले हफ्ते अपनी कमाई रिपोर्ट में यूजर्स के संख्याओं का खुलासा करेगी।
यूट्यूब म्यूजिक में मिलें 5 नए मूड फिल्टर्स
गूगल ने यूट्यूब म्यूजिक प्लेटफॉर्म के लिए 5 नए मूड फिल्टर्स पेश किए हैं। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब म्यूजिक प्लेटफॉर्म के लिए पेश किए गए मूड फिल्टर में क्राई, पार्टी, रोमांस, टू फील गुड और टू स्लीप शामिल हैं। नए फिल्टर मौजूदा कम्यूट, एनर्जाइज, फोकस, रिलैक्स, वर्कआउट और पॉडकास्ट के फिल्टर से जुड़ते हैं, जिससे इनकी कुल संख्या 11 हो जाती है। नए मूड फिल्टर्स के जरिए यूट्यूब म्यूजिक अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देना चाहती है।