माइक्रोसॉफ्ट लाएगी यूट्यूब जैसी ऐप, कॉपीराइट वीडियो का लगाया जा सकेगा पता
माइक्रोसॉफ्ट वीडियो के लिए यूट्यूब जैसी ऐप पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स कॉपीराइट कंटेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। टेक दिग्गज कंपनी ने हाल ही में दायर किए गए पेटेंट में एक ऐसी ऐप के बारे में जानकारी दी है, जिसका उपयोग कॉपीराइट कंटेंट वाले वीडियो की पहचान करने के लिए किया जा सकेगा। ऐप, शाजम ऐप के समान है, जो डिवाइस पर गानों के सैंपल को लेकर आवाज की पहचान कर सकती है।
किस तरह काम करेगी ऐप?
माइक्रोसॉफ्ट की आगामी ऐप कॉपीराइट वीडियो कंटेंट के उपयोग का अपने आप से पता लगाने में सक्षम होगी। इस ऐप का लक्ष्य कंटेंट निर्माताओं और प्रसारण कंपनियों को कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट ढूंढने का एक तरीका देना है। पेटेंट से पता चलता है यूजर्स को ऐप के काम करने के लिए टारगेट वीडियो और रेफरेंस वीडियो दोनों की जरूरत होगी। अगर रेफरेंस वीडियो मौजूद नहीं है तो ऐप अपने डाटाबेस का इस्तेमाल करेगी।
इस तरह ऐप का उपयोग कर सकेंगे यूजर्स
कॉपीराइट वीडियो कंटेंट के बारे में पता लगाने के लिए यूजर्स को आगामी ऐप में केवल एक 'टारगेट वीडियो' और एक 'रेफरेंस वीडियो' सबमिट करना होगा। वीडियो सबमिट करने के बाद ऐप दोनों वीडियो की तुलना करती है और यह जांच करती है कि टारगेट वही वीडियो है या नहीं। ऐप कथित तौर पर रेफरेंस वीडियो के डाटाबेस को बनाने के लिए गूगल, बिंग और अन्य सर्च इंजनों पर निर्भर रहेगी।