Page Loader
कार्तिक आर्यन ने शुरु की नई वीडियो सीरीज 'कोकी पूछेगा', कोरोना फाइटर्स और वॉरियर्स बनेंगे मेहमान

कार्तिक आर्यन ने शुरु की नई वीडियो सीरीज 'कोकी पूछेगा', कोरोना फाइटर्स और वॉरियर्स बनेंगे मेहमान

Apr 12, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी पूरा देश एकजुट होकर इसका सामना कर रहा है। वहीं फिल्मी हस्तियां भी घर बैठे लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं। अब कार्तिक आर्यन ने दर्शकों का मनोरंजन करने और हिम्मत बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी उठा ली है। दरअसल, उन्होंने नई वीडियो सीरीज की शुरुआत की है। इसे वह अपने यूट्यूब चैनल 'कार्तिक आर्यन' पर शुरु कर रहे हैं। अपने इस नए और अनोखे शो को उन्होंने 'कोकी पूछेगा' का नाम दिया है।

जानकारी

घर में रहकर ही शो बनाएंगे कार्तिक

सबसे पहले तो आपको बता दें कि कार्तिक का निकनेम कोकी है। सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैंस उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। इस शो में कार्तिक कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सवाल करते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह अपने इस शो में उन लोगों को भी शामिल करेंगे जिन्होंने इस महामारी को हराकर जंग जीती है। कार्तिक इस शो को खुद ही अपने घर पर ही शूट करेंगे।

मेहमान

पहले एपिसोड में दिखीं भारत की पहली कोरोना सर्वाइवर

अपने शो के पहले वीडियो में कार्तिक भारत की पहली कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली सुमिति सिंह से बात करते हुए देखा गया। यहां उन्होंने सुमिती से शुरुआती लक्षणों से लेकर ठीक होने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में सवाल किए। उन्होंने यह इंटरव्यू अपने घर में ही बैठे हुए वीडियो चैट के जरिए लिया है। इसमें कार्तिक अपने घर के कपड़ों में बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं।

इंटरव्यू

कार्तिक ने किए सुमिति से ऐसे सवाल

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का एक टीजर भी पोस्ट किया था। अपने पहले इंटरव्यू में कार्तिक, सुमिति से कहते नजर आ रहे है, 'आप सफाई का पूरा ध्यान रखती हैं, ऑर्गेनिक टूथब्रश इस्तेमाल करती हैं, विटामिन सी लेती हैं, हैंड सेनिटाइनजर इस्तेमाल करती हैं, फिर भी आप कोरोना वारयरस की शिकार हो गईं।' दरअसल, सुमिति कुछ वक्त पहले ही फिनलैंड से आई थीं और वहीं से उन्हें ये संक्रमण हुआ। हालांकि, अब वह बिल्कुल ठीक हैं।

खबर

हौसला बढ़ाने के लिए बन चुकी हैं शॉर्ट फिल्म और गाना

कार्तिक से पहले कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए कई फिल्म सितारों ने मिलकर हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' बनाई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और रजनीकांत जैसे सितारे नजर आए थे। इसके अलावा लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना भी तैयार किया गया। कार्तिक आर्यन भी इस गाने का हिस्सा बने थे। उसके अलावा इसमें कृति सेनन और अक्षय कुमार जैसे कई सितारे दिखे थे।

मजेदार

अपने ही अंदाज में लोगों से घर में रहने की अपील करते हैं कार्तिक

इस महामारी को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने और लोगों से घर में ही रहने की अपील करते हुए कार्तिक सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज जारी कर चुके हैं। इनमें उन्हें मोनोलॉग और रैप करते हुए देखा जा रहा है। जागरुकता फैलाने का उनका यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था। सिर्फ इतना ही नहीं, लॉकडाउन में वह घर के भी काम करते हुए नजर आए, जिसके कई मजेदार वीडियोज वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मजेदार है कार्तिक का रैप

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्टस को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुल्लैया 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें 'दोस्ताना 2' में भी देखा जाने वाला है। इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। हालांकि, फिलहाल लॉकडाउन के कारण उनकी फिल्मों की भी शूटिंग रोक दी गई है। हालात सामान्य होते ही कार्तिक एक बार फिर से पर्दे पर दमदार अंदाज पेश करने के लिए तैयार होंगे।