चारों ओर डिस्प्ले वाले फोन लेकर आ सकती है शाओमी, दो डिजाइन के पेटेंट लिए
क्या है खबर?
चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी ने 2019 के आखिर में Mi मिक्स अल्फा नाम का कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया था, जिसमें चारों ओर डिस्प्ले दिया गया था। कंपनी ने इसकी लिमिटेड यूनिट्स की बिक्री का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब शाओमी एक बार फिर से ऐसे ही डिजाइन लेकर आई है और उसने चारों तरफ डिस्प्ले वाले दो फोन्स के पेटेंट लिए हैं। आइए आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बताते हैं।
पेटेंट
2019 में फाइल किया गया था पेटेंट
LetsGoDigital की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजिंग शाओमी मोबाइल सॉफ्टवेयर की ओर से चाइना नेशनल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (CNIPA) में 2019 के आखिरी महीनों में एक पेटेंट फाइल किया गया था।
इस पेटेंट के लिए डॉक्यूमेंटेशन 1 जनवरी, 2021 को प्रकाशित हुआ। इस पेटेंट में चारों ओर डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन डिजाइन सामने आए हैं जिनमें बस जरा सा अंतर है।
हालांकि इन डिजाइन्स को कंपनी मार्केट में उतारेगी या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
डिजाइन
कुछ ऐसा है पहले फोन का डिजाइन
पहले फोन की डिजाइन की बात करें तो इसके ऊपर से नीचे तक चारों ओर डिस्प्ले दिया गया है। इसके विपरीत Mi मिक्स अल्फा में डिस्प्ले ऊपर से नीचे की बजाय दोनों किनारों को ही कवर करता था।
नए डिजाइन में फोन के आगे और पीछे दो अलग-अलग स्क्रीन्स दी गईं हैं। वहीं कैमरा मॉड्यूल के लिए रियर पैनल पर मिलने वाले फ्रेम में चार कैमरा सेंसर, ड्यूल-LED फ्लैश और एक माइक्रोफोन दिया गया है।
दूसरी डिजाइन
दूसरे फोन के किनारे राउंडेड
दूसरे स्मार्टफोन के डिजाइन के किनारे राउंडेड दिए गए हैं और इनमें भी डिस्प्ले ऊपर से नीचे तक है।
फोन के डिजाइन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। पहले मॉडल की तरह इसमें कोई LED फ्लैश या माइक्रोफोन नहीं दिख रहा।
बता दें कि नए डिजाइन्स Mi मिक्स अल्फा के मुकाबले पतले हैं और इनका आकार भी थोड़ा अलग है। इनमें मिक्स अल्फा की तरह फोन के दाएं और बाएं किनारों पर डिस्प्ले नहीं मिलेगा।
दिक्कत
मार्केट में क्यों नहीं आया था Mi मिक्स अल्फा?
Mi मिक्स अल्फा जैसा चारों ओर डिस्प्ले वाला फोन बनाकर शाओमी दिखाना चाहती थी कि वह क्या कर सकती है, लेकिन वह इसमें नाकाम रही।
फोन के चारों ओर डिस्प्ले का मतलब है कि डिस्प्ले का कोई हिस्सा यूजर हमेशा टच कर रहा होगा, जो परेशानी की वजह बन सकता है।
इसके अलावा आधे डिस्प्ले को ऑफ करने का विकल्प भी मिले तो फोन की मजबूती पर सवाल उठते हैं क्योंकि इस पर आप कोई कवर नहीं लगा सकते।
जानकारी
बैटरी लाइफ भी हो जाती है कम
चारों ओर डिस्प्ले वाले फोन इसलिए भी सफल नहीं रहे क्योंकि उनकी बैटरी की खपत लगभग दोगुनी होती है। बैटरी का अधिकांश हिस्सा फोन के डिस्प्ले की वजह से खर्च होता है और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के लिए बैटरी से समझौता करना पड़ता है।