पारदर्शी डिस्प्ले वाला फोन और तीन बार मुड़ने वाली टैबलेट लाएगी सैमसंग
साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग इनोवेशन के मामले में भी पीछे नहीं रहती और सबसे पहले मार्केट में मुड़ने वाले फोन लेकर आई थी। अगले साल 2021 में भी यह सिलसिला जारी रहेगा और सैमसंग इसकी तैयारी में जुटी है। सैमसंग की ओर से तीन बार मुड़ने वाली टैबलेट के अलावा एक पारदर्शी स्क्रीन वाला फोन भी मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी की फ्लैगशिप गैलेक्सी S 21 सीरीज जनवरी, 2021 में ही लॉन्च हो जाएगी।
अगले साल के लिए सैमसंग की तैयारी
फ्लैगशिप गैलेक्सी S 21 सीरीज में कई नए मॉडल्स लाने के अलावा सैमसंग फोल्डेबल लाइनअप भी अपग्रेड करेगी। गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के अलावा कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइसेज के लाइट मॉडल भी लेकर आएगी। सैमसंग पिछले कुछ साल से फ्लैगशिप डिवाइसेज के लाइट वर्जन 'फैन एडिशन' नाम से मार्केट में ला रही है, ऐसा फोल्डेबल फोन्स के साथ भी किया जा सकता है। कंपनी की वियरेबल एक्सेसरीज को भी अगले साल अपग्रेड्स मिल सकते हैं।
तीन बार मुड़ने वाला टैबलेट
लीकर ट्रॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट (@cozyplanes) ने कुछ डीटेल्स शेयर किए हैं और बताया है कि 2021 में सैमसंग कुछ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। कंपनी अनोखी फोल्डेबल टैबलेट ला सकती है, जिसे तीन बार मोड़ा जा सकेगा। टैबलेट का डिस्प्ले तीन हिस्सों में मुड़ जाएगा और इसमें दो हिंज दिए जाएंगे। तीन बार मुड़ने वाले फोन डिजाइन शाओमी और TCL की ओर से भी शोकेस किए गए हैं लेकिन देखना है कि सैमसंग की नई टैबलेट कैसी होगी।
पारदर्शी डिस्प्ले वाला फोन
लीक्सटर का कहना है कि सैमसंग अगले साल पारदर्शी (ट्रांसपैरेंट) डिस्प्ले वाला एक फोन भी लेकर आएगी। यह ऐसा फोन हो सकता है, जिसके सारे पार्ट्स स्क्रीन के पीछे ना होकर निचले हिस्से में होंगे। यह फोन पारदर्शी जैसे दिखने वाले डिस्प्ले पर कंटेंट प्रोजेक्ट कर सकता है। पारदर्शी डिस्प्ले वाले टीवी इस साल लॉन्च किए जा चुके हैं और यही टेक्नोलॉजी फोन में भी देखने को मिल सकती है।
रोल होने वाला डिस्प्ले
अगले साल LG अपना रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन ला सकती है और सैमसंग भी ऐसे टेक पर काम कर रही है। हालांकि, सैमसंग के रोलेबल डिस्प्ले फोन का लॉन्च 2022 तक होने की उम्मीद की जा रही है।