लॉन्च से पहले ही सामने आई सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमत
सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज अगले साल जनवरी महीने में लॉन्च हो सकती है और इसमें तीन डिवाइस- गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल होंगे। नए फोन्स के लॉन्च से पहले इनकी तस्वीरें सामने आई हैं और कई फीचर्स के बारे में जानकारी भी लीक हुई है। अब टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने बताया है कि यूरोपियन मार्केट में गैलेक्सी S21 सीरीज के फोन्स की कीमत क्या होगी।
75,000 रुपये से ज्यादा होगी कीमत
लीक में कहा गया है कि गैलेक्सी S21 की कीमत 128GB मॉडल के लिए 849 यूरो से शुरू होगी, जो करीब 76,000 रुपये के बराबर है। गैलेक्सी S21+ की कीमत 128GB वेरियंट के लिए 1,049 यूरो (करीब 94,600 रुपये) सामने आई है। वहीं, फोन का 256GB वेरियंट 1,099 यूरो (करीब 99,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। सबसे पावरफुल गैलेक्सी S21 अल्ट्रा की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपये) 128GB वेरियंट के लिए हो सकती है।
गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमत लीक
गैलेक्सी S20 के मुकाबले सस्ते हुए फोन
सैमसंग ने 2020 में गैलेक्सी S20 को 999 यूरो (करीब 89,500 रुपये) और गैलेक्सी S20+ (128GB) को 1,099 यूरो (करीब 99,000 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि 2021 में लॉन्च होने वाले सैमसंग फ्लैगशिप का बेस मॉडल पिछले लाइनअप के मुकाबले सस्ता हो सकता है। हालांकि, हाई-एंड मॉडल की कीमत पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S20 अल्ट्रा के मुकाबले ज्यादा होगी। लीक्स में सामने आई कीमत आधिकारिक मार्केट प्राइस से अलग भी हो सकती है।
कब लॉन्च होगी गैलेक्सी S21 सीरीज?
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अब तक कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स में 14 जनवरी, 2021 को लॉन्च की बात कही गई है। सैमसंग हर साल दो बड़े इवेंट्स करती है। साल की पहली छमाही में कंपनी गैलेक्सी S-सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस और दूसरी छमाही में गैलेक्सी नोट सीरीज के फोन लेकर आती है। पिछले कुछ साल से सैमसंग नए फोल्डेबल डिवाइस भी इन्हीं इवेंट्स में लेकर आ रही है।
कैसे होंगे नई सीरीज के फीचर्स?
गैलेक्सी S21 फोन्स में सैमसंग क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर अमेरिका में और एग्जीनॉस (Exynos) प्रोसेसर बाकी मार्केट्स में देगी। डिजाइन के मामले में तीनों फोन एक जैसे होंगे औऱ चौकोर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे, हालांकि गैलेक्सी S21 में प्लास्टिक बॉडी मिल सकती है। गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में पांच और बाकी दोनों फोन्स में तीन कैमरा सेंसर रियर पैनल पर मिल सकते हैं। कंपनी S-पेन का सपोर्ट भी गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में दे सकती है।