50 दिन चलेगी इस फोन की बैटरी! जानिये, पावर बैंक जैसे इस फोन की खास बातें
बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) में कई स्मार्टफोन और फोल्डेबल मोबाइल लॉन्च किए गए। इनमें से कई स्मार्टफोन ने खूब सुर्खियां बटोरी। ऐसा ही एक स्मार्टफोन है Energizer Power Max P18K Pop. बैटरी बनाने वाली कंपनी एनर्जाइजर (Energizer) के स्मार्टफोन की खास बात इसमें लगी 18,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह फोन 50 दिन तक चल सकता है। आइये जानते हैं इस फोन के बारे में बड़ी बातें।
डिजाइन की वजह से लोगों को पसंद नहीं आया फोन
डिजाइन के मामले में इस फोन को पसंद नहीं किया जा रहा है। ज्यादा बड़ी बैटरी होने की वजह से यह ईंट के साइज का दिखता है। इस वजह से यह आम स्मार्टफोन से काफी अलग है और इसे हाथ में लेकर चलने में थोड़ी मुश्किल होगी। इस फोन में बैजल-लैस डिस्प्ले लगा है। सेल्फी के लिए ऊपर की तरफ बीच में पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन के कुछ मुख्य फीचर
पॉप-अप सेल्फी कैमरा में 12MP और 2MP सेंसर लगे हैं। रियर में 12MP, 5MP और 2MP सेंसर लगा ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह बिल्कुल वैसा सेटअप है, जैसा हुवाई P20 Pro और शाओमी Mi 9 में दिया गया है। बाकी फीचर बात करें तो इसमें 6.2 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो P70 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है।
कब लॉन्च होगा फोन?
एनर्जाइजर के इस फोन की बिक्री एवेनिर टेलीकॉम (Avenir Telecom) करेगी। कंपनी ने बताया कि यह फोन जून तक लॉन्च कर दिया जाएगा। खास बात यह भी है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 45,000 रुपये तक हो सकती है।
क्यों ले यह फोन?
अगर आप यह फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए पावर बैंक का काम कर सकता है। यह एक तरह से ऐसा पावर बैंक है जिससे आप कॉल और मैसेज कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट भी चला सकते हैं, लेकिन इसे स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इसके बड़े साइज के चलते इसे हमेशा साथ रख पाना मुश्किल होगा।