Page Loader
गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में छह कैमरे देगी सैमसंग, आईफोन 12 प्रो मैक्स से टक्कर

गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में छह कैमरे देगी सैमसंग, आईफोन 12 प्रो मैक्स से टक्कर

Dec 20, 2020
06:30 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी सैमसंग 2021 की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज लॉन्च कर सकती है। नया लीक WinFuture की ओर से सामने आया है, जिसमें सैमसंग फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हुई है। जनवरी में होने वाले सैमसंग इवेंट में गैलेक्सी S21 लाइनअप के जो फोन लॉन्च किए जाएंगे, उनमें कुल कैमरा सेंसर बढ़ने वाले हैं। आईफोन 12 प्रो मैक्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में तीन-चार नहीं बल्कि छह कैमरा सेंसर मिलेंगे।

अपग्रेड

ऐसा होगा सैमसंग का फ्लैगशिप कैमरा

गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 3x और 10x टेलिफोटो कैमरा सेंसर 72mm और 240mm फोकल लेंथ और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिए जाएंगे। जाहिर सी बात है कि मौजूदा गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में मिलने वाले तीन कैमरा सेंसर्स के मुकाबले नए सेटअप में कंपनी लेंस बढ़ाने जा रही है। नए गैलेक्सी S21 का 10x लेंस पिछले गैलेक्सी S20 के टेलिफोटो कैमरा की तरह ही फोल्डेड डिजाइन इस्तेमाल करेगा। इस तरह बड़ा कैमरा बंप नहीं देखने को मिलेगा।

कैमरा

108MP का प्राइमरी सेंसर

सैमसंग के सबसे पावरफुल फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा लेकिन पिछले 26mm के मुकाबले यह 24mm वाइड लेंस होगा। फोन में लेजर असिस्टेड ऑटोफोकस भी मिलेगा, जो गैलेक्सी S20 सीरीज में तो नहीं मिला था लेकिन कंपनी अपनी नोट 20 सीरीज में लेकर आई थी। बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग ने एक बार फिर हार्डवेयर पर भरोसा जताया है और नया सेंसर कुछ बदलावों के साथ आएगा।

टक्कर

आईफोन 12 प्रो मैक्स कैमरा को टक्कर

सैमसंग अपने पावरफुल फ्लैगशिप के साथ ऐपल के सबसे दमदार आईफोन 12 प्रो मैक्स को टक्कर देगी। फिलहाल, आईफोन 12 प्रो मैक्स का कैमरा मार्केट में मौजूद बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा माना जा रहा है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में चार सेंसर रियर पैनल पर मिल रहे हैं, वहीं सैमसंग के नए फोन में पांच सेंसर रियर कैमरा मॉड्यूल में मिलेंगे। रियर पैनल पर पांच लेंस और एक फ्रंट कैमरे के साथ नया सैमसंग फोन कुल छह कैमरे ऑफर करेगा।

वीडियो

रिकॉर्ड किए जा सकेंगे 8K वीडियो

आईफोन 12 लाइनअप में डॉल्बी विजन के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और सैमसंग इस मामले में भी अपग्रेड्स देने वाली है। नए गैलेक्सी S21 अल्ट्रा कैमरा की मदद से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी, हालांकि इसकी क्वॉलिटी आईफोन 12 प्रो मैक्स फुटेज को टक्कर देगी या नहीं, यह देखना होगा। नए पावरफुल टेलिफोटो सेंसर्स और जूम कैपेबिलिटीज के साथ वीडियो में भी नए फीचर्स मिलने की उम्मीद जरूर की जा रही है।

स्पेसिफिकेशंस

बॉक्स में नहीं मिलेगा चार्जर

सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। कंपनी का नया फोन S-पेन को भी सपोर्ट करेगा लेकिन इसे अलग से खरीदना होगा। माना जा रहा है कि ऐपल की तरह ही सैमसंग भी अपने प्रीमियम डिवाइसेज के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडॉप्टर नहीं देगी। फिलहाल लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन लीक्स 14 जनवरी की ओर इशारा कर रहे हैं।