स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट वाला कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर? पोको F4 या iQoo नियो 6
क्या है खबर?
पोको ने भारत में नए स्मार्टफोन पोको F4 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है।
मोबाइल मार्केट में स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा कई फोन संचालित हैं, लेकिन हम एक सामान फीचर और कीमत वाले फोन की तुलना करने जा रहे है।
पोको का यह स्मार्टफोन iQoo के नए मिड रेंजर नियो 6 को टक्कर दे रहा, जो 870 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है।
आइए जानें, दोनों में कौन बेहतर है।
डिस्प्ले
पोको F4 vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की डिस्प्ले
पोको F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ (2400x1080 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ रेज्योलूशन E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
दोनों ही स्मार्टफोन में पोको F4 की डिस्प्ले थोड़ी बड़ी है।
प्रोसेसर
पोको F4 vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन का प्रोसेसर
पोको F4 5G में स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
iQOO नियो 6 में स्नेपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी एंड्रॉयड 12 आधारिक फनटचOS 12 पर काम करता है
कैमरा
पोको F4 vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप
पोको F4 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।
iQOO नियो 6 में पीछे तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में आठ मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
जानकारी
पोको F4 vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की बैटरी
पोको F4 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत
पोको F4 vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की कीमत
पोको F4 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है। फोन 6GB+128GB की कीमत 27,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर फिनिश में पेश किया गया है।
iQOO नियो 6 के बेस वेरिएंट में 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। फोन 12GB+256GB की कीमत 33,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- साइबर रेज और डार्क नोवा में है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्वालकॉम का दावा है, स्नेपड्रैगन 870 में sub-6 GHz और mmWave पर 5G स्मार्टफोन काम करते हैं। ये अल्ट्रा-intuitive AI से लैस है, यानी मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए यह प्रोसेसर शानदार है। बेहतर कलर, कॉन्ट्रास्ट देने के लिए चिप का इस्तेमाल होता है।