मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ SoC लॉन्च, जानें क्या होगा खास
ताइवानी चिप निर्माता मीडियाटेक ने एक नया फ्लैगशिप चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ लॉन्च किया है, जिसका सीधा मुकाबला क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट है। इसके पहले मीडियाटेक ने क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 के मुकाबले अपना फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंशन 9000 पेश किया था। मीडियाटेक का नया 4nm चिपसेट इस साल के अंत में फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को पावर देगा। आइए जानते हैं इस चिपसेट में क्या खास है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडियाटेक एक प्रोसेसर निर्माता कंपनी है, जो स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर बनाने का काम करती है। ताइवान मे कंपनी की स्थापना 1997 में हुई थी। चिपसेट बेचने के मामले में दुनिया में यह कंपनी दूसरे नंबर पर है और पहले नंबर पर क्वालकॉम है।
पहले की तुलना में मिलेगी बेहतर स्पीड और ग्राफिकल सपोर्ट
मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ पुरानी चिपसेट की तरह 4nm TSMS डिजाइन पर बना है। यह भी एक ऑक्टा कोर CPU है, जिसमें एक Cortex-X2 कोर, तीन Cortex-A710 कोर और चार Cortex-A519 कोर मौजूद हैं। नए चिपसेट में मेन कोर 3.2 GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है, जब्कि पुरानी चिपसेट में मेन कोर क्लॉक स्पीड 3.05 GHz है। दोनों ही चिपसेट में Mali-G710 MC10 GPU मिलता है। यह पांच प्रतिशत CPU लाभ और 10 प्रतिशत GPU सुधार के साथ आता है।
7500Mbps स्पीड तक LPDDR5X रैम को सपोर्ट करेगी यह चिप
मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट 7500Mbps स्पीड तक LPDDR5X रैम को सपोर्ट करता है। यह LPDDR5 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक पावर एफिशिएंट होने के साथ 8MB L3 CPU कैश और 6MB सिस्टम कैश को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट 5G मॉडम से लैस हैं, जो पांचवीं जेनरेशन के APU मशीन लर्निंग के साथ आता है। चिपसेट mmWave कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट की GPU क्लॉक स्पीड का खुलासा नहीं किया है।
320 मेगापिक्सल तक का सिंगल कैमरा कर सकता है सपोर्ट
मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ में 320 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सपोर्ट कर सकता है, जिसके साथ तीन कैमरों का सेटअप, AVI डिकोडिंग सपोर्ट, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग और 24fps पर 8K रिकॉर्डिंग शामिल है। डाइमेंशन 9000+ SoC भी एक बेहतर ISP के साथ आता है, जिसमें कंपनी का Imagiq 790 है। नए मीडियाटेक डाइमेंशन SoC वाले स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ WQHD+ रिजॉल्यूशन या 180Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली फुल HD+ डिस्प्ले हो सकती है।
तीसरी तिमाही में लॉन्च होंगे कई फोन्स
मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC+ वाले स्मार्टफोन 2022 की तीसरी तिमाही से वैश्विक स्तर पर लॉन्च होंगे। कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स या ब्रांड्स के नामों का खुलासा नहीं किया, जो नए मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ के साथ अपने फोन्स को पेश करेंगे।