पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च होगा शाओमी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
शाओमी कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 12 अल्ट्रा जल्द लॉन्च होने वाला है। दरअसल, शाओमी के CEO ली जुन ने आधिकारिक घोषणा की है कि शाओमी का फ्लैगशीप स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर स्नेपड्रैन 8+ Gen 1 से लैस होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ दो और हाई-एंड स्मार्टफोन पेश कर सकती है, जो शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो होंगे।
पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी का अपकमिंग फोन
बुधवार को शाओमी के CEO ली जुन ने लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च को टीज किया है। उन्होंने फोन के नाम की साफ जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शाओमी 12 अल्ट्रा होगा।
शाओमी 12 अल्ट्रा में होगी 6.7 इंच की LTPO QHD+ AMOLED डिस्प्ले
शाओमी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.7 इंच की LTPO QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिजाइन की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें कैमरा सेंसर के लिए कई कटआउट दिए गए हैं। लीक रेंडर्स के मुताबिक फोन में पीछे की चार कैमरों का सेटअप दिया जाएगा, जिसमें Leica की ब्रांडिंग भी शामिल की गई है।
शाओमी 12 अल्ट्रा में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल
शाओमी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 12GB तक की LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा होगा। फोन को 512GB तक के UFS 2.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 4,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, शाओमी 12S और 12S प्रो दोनों ही फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।
शाओमी 12 अल्ट्रा में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, टाइम ऑफ फ्लाइट लेंस और एक लेजर ऑटोफोकस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
क्या होगी शाओमी 12 अल्ट्रा की कीमत?
शाओमी 12 अल्ट्रा, शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लीक के मुताबिक, शाओमी 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत लगभग $1,350 (लगभग 1,05,000 रुपये) हो सकती है। शाओमी 12S प्रो की कीमत कीमत CNY 4,700 (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है। यह स्मार्टफोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बड़ी कंपनी क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन को बाजार में लाने के लिए तैयारी कर रही हैं। वनप्लस कंपनी तीसरी तिमाही तो वीवो अक्टूबर में फोन को लॉन्च कर सकती है। देखना होगा कि यह रिकॉर्ड किस कंपनी के नाम जाता है।