
भारत में 2 फरवरी को लॉन्च होगा पोको M3, मिलेगी 6,000mAh की बैटरी
क्या है खबर?
पोको ने अपने स्मार्टफोन मॉडल M3 की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि M3 भारत में 2 फरवरी को एंट्री करने वाला है।
इसे ऑनलाइन इवेंट में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
इसकी लॉन्च की तारीख के अलावा पोको ने M3 की सेल को लेकर भी जानकारी दी है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जाएगी।
लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में खुलासा हो गया है।
डिजाइन और डिस्प्ले
स्मार्टफोन में दी जाएगी 6.53 इंच की डिस्प्ले
पोको M3 को चीन और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जहां से पता चला है कि पोको M3 मेटालिक बॉडी में आएगा।
इसे कई रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
पोको M3 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही इसके पीछे LED फ्लैश भी लगा हुआ मिलेगा।
पोको के इस नए स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
इसका पीछे वाला कैमरा सेटअप 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
फीचर्स
स्मार्टफोन में मिलेगी 6,000mAh की बैटरी
पोको M3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा।
इसे दो इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।
पहले वेरिएंट में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 64GB का स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4GB RAM के साथ-साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।
इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में दिए जाएंगे कई सेंसर्स
पोको M3 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए होंगे।
इतना ही नहीं बेहतर कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर कंपनी इसमें डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 देगी।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GLONASS और BDS जैसी सुविधाएं से लैस हो सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके शुरुआती वेरिएंट को देश में 11,000 रुपये में और दूसरे वेरिएंट को 12,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।