Page Loader
रियलमी जल्द लॉन्च करेगा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी GT नियो 3T, जानें फीचर्स
रियलमी अगला फोन रियलमी GT नियो 3T को लॉन्च करने वाली है। (फोटो: रियलमी)

रियलमी जल्द लॉन्च करेगा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी GT नियो 3T, जानें फीचर्स

May 30, 2022
07:39 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने अप्रैल के अंत में रियलमी GT नियो 3 को लॉन्च किया था और अब कंपनी इस सीरीज का अगला फोन रियलमी GT नियो 3T को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन के लॉन्च होने के संकेत ट्विटर पर दिए है, लेकिन तारीख का खुलासा नहीं किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी GT नियो 3T समार्टफोन 6.5 इंच की डिस्प्ले और 256GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

जानकारी

जल्द लॉन्च होगा रियलमी GT नियो 3T

रियलमी ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर रियलमी GT नियो 3T की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी शेयर की है। कंपनी ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रियलमी GT नियो 3 सीरीज लॉन्च इवेंट 'Coming Soon' लिखा हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

ये रहा रियलमी का ट्वीट

डिस्प्ले

रियलमी GT नियो 3T में होगी 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले

एक रिपोर्ट के अनुसार , रियलमी GT नियो 3T में 6.5 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और HDR10+ सपोर्ट के साथ 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट भी प्रदान करता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था।

जानकारी

दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश हो सकता है यह स्मार्टफोन

रियलमी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC द्वारा लॉन्च होगा या यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है। यह एंड्रॉयड 12 के साथ रियलमी UI 3.0 पर काम कर सकता है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कीमत

भारत में रियलमी GT नियो 3T की कीमत?

भारत में रियलमी GT नियो 3T को जून 2022 में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कंपनी की तरफ से कीमत और लॉन्चिंग को लेकर कोई भी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे भारत में रियलमी GT निओ 3 मॉडल 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडियन मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया है। रियलमी ने सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में जगह बनाई है।