साल 2021 में व्हाट्सऐप पर आ सकते हैं ये बड़े काम के फीचर्स
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स हर अपडेट के साथ मिलते रहते हैं।
ऐप में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स लगातार शामिल किए जाते हैं और इन फीचर्स को पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है।
साल 2020 में डार्क मोड, एडवांस्ड सर्च, फेसबुक रूम्स इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप पेमेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
आइए देखते हैं कि अगले साल आपको कौन से फीचर्स ऐप में मिल सकते हैं।
#1
कस्टम वॉलपेपर्स
मेसेजिंग ऐप पर लंबे वक्त से इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है और अगले साल की शुरुआत में यह सभी यूजर्स को मिल सकता है।
इसकी मदद से अलग-अलग चैट विंडो में अलग-अलग वॉलपेपर्स लगाए जा सकेंगे।
व्हाट्सऐप पर अभी मिलने वाले वॉलपेपर ऑप्शन की मदद से जो वॉलपेपर लगाया जाता है, वह सभी चैट विंडोज में दिखाई देता है।
कस्टम वॉलपेपर लगाकर आप ग्रुप्स या चैट्स को अपनी पसंद का लुक दे पाएंगे।
#2
मल्टी डिवाइस सपोर्ट
एकसाथ कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग-इन करने का विकल्प इस फीचर के साथ अगले साल मिल सकता है।
इसकी मदद से एक ही नंबर से एक से ज्यादा फोन्स या फिर डिवाइसेज में लॉग-इन किया जा सकेगा।
फिलहाल एक नंबर से केवल एक डिवाइस पर लॉग-इन किया जा सकता है।
फीचर आने के बाद एक प्राइमरी डिवाइस होगा और बाकी सेकेंडरी डिवाइस होंगे, जिनपर लॉग-इन करते ही प्राइमरी डिवाइस पर नोटिफिकेशन आएगा।
#3
इन-ऐप ब्राउजर
कई ऐप्स में इन-ऐप ब्राउजर मिलता है, जिससे लिंक्स या वेबसाइट्स बिना दूसरे ऐप पर जाए खोले जा सकें।
व्हाट्सऐप में अगले साल यह फीचर आने के बाद आप बिना क्रोम या कोई और ब्राउजर खोले सीधे ऐप पर वेबसाइट्स और लिंक एक्सेस कर पाएंगे।
आधिकारिक फेसबुक ऐप में काफी वक्त पहले से यह फीचर मिल रहा है।
व्हाट्सऐप पर आने वाले ढेर सारे लिंक्स को मैनेज करना इसके साथ आसान हो जाएगा।
#4
एनिमेटेड स्टिकर्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर चैटिंग का मजा कई गुना बढ़ाने के लिए अगले साल एनिमेटेड स्टिकर्स फीचर भी आ सकता है।
अभी व्हाट्सऐप पर जो स्टिकर्स भेजे या रिसीव किए जा सकते हैं, वो स्टिल इमेजेस होती हैं और एनिमेटेड नहीं होते।
टेलीग्राम और हाइक जैसी मेसेजिंग सर्विसेज पहले ही यह फीचर दे रही हैं।
यह फीचर आने के बाद आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप चैट के दौरान मीमोजी भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
#5
एक्सपायरिंग मीडिया
व्हाट्सऐप पर मीडिया फाइल्स शेयर करना इस फीचर की मदद से आसान हो जाएगा।
नाम से ही साफ है कि इस फीचर के आने के बाद किसी को भेजी गईं मीडिया फाइल्स देखे जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक फीचर यूजर्स को दिया है, जिसकी मदद से सात दिन बाद मेसेजेस डिलीट हो जाते हैं।
यह फीचर मिलने के बाद पर्सनल फाइल्स लीक हो जाने के डर नहीं रहेगा।