
अब व्हाट्सऐप पर आसानी से करें खरीदारी, मिल रहा शॉपिंग बटन का ऑप्शन
क्या है खबर?
अपने यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने और ऐप को अधिक उपयोगी बनाने के मकसद से व्हाट्सऐप लगातार नए-नए अपडेट्स ला रही है।
कंपनी ने हाल ही में स्टोरेज मैनेजमेंट से लेकर डिसअपीयरिंग मैसेज तक कई सारे फीचर्स जारी किए थे।
इसके बाद अब व्हाट्सऐप में एक और नया बदलाव देखने को मिलेगा। यूजर्स को पहले से मौजूद अन्य ऑप्शन्स के अलावा अब शॉपिंग के लिए बटन भी मिल रही है।
इससे वे आसानी से शॉपिंग कर पाएंगे।
फायदा
क्या होगा इसका फायदा?
कंपनी के अनुसार यह व्हाट्सऐप के जरिये व्यापार करने वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
अब व्हाट्सऐप पर बिजनेस अकाउंट का उपयोग करने वालों के प्रोफाइल में शॉपिंग बटन ऐड की गई है।
यह साधारण अकाउंट में नहीं होगी, लेकिन साधारण अकाउंट वाले यूजर्स को यह बटन बिजनेस अकाउंट वाले की प्रोफाइल में दिखाई देगी।
बता दें कि यह दिखने में स्टोर आइकन की तरह है, जो कॉन्टैक्ट के नाम के पास है।
बयान
रोजाना करोड़ों लोग करते हैं बिजनेस अकाउंट में मैसेज
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के अनुसार रोजाना 17.5 करोड़ लोग बिजनेस अकाउंट में मैसेज करते हैं।
यह बटन दुनियाभर के व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। अब इस बटन के आने से बिजनेस अकाउंट वाले प्रोफाइल से वॉयस कॉल की बटन गायब हो जाएगी।
वॉयस कॉल करने के लिए यूजर्स को कॉल वाले बटन पर टैप करना होगा। यहां उन्हें वॉयस और वीडियो दोनों कॉल का ऑप्शन मिलेगा।
उपयोग
कैसे कर पाएंगे इसका उपयोग?
इसका उपयोग करना काफी आसान है और इससे यूजर्स को शॉपिंग करने में भी आसानी हो जाएगी।
इसके लिए उन्हें किसी भी बिजनेस अकाउंट को ओपन करना होगा, जिससे उन्हें हाल ही में शॉपिंग से सबंधित कोई मैसेज मिला हो या उन्होंने किया हो।
यहां स्क्रीन पर सबसे ऊपर नाम के पास शॉपिंग बटन मिलेगा। ऐसा करते ही उनके सामने उसके द्वारा बेचे जा रहे सभी प्रोडक्ट्स की लिस्ट या कैटलॉग खुलकर आ जाएगा।
अन्य फीचर
व्हाट्सऐप से भी कर पाएंगे पेमेंट
इसके अलावा जल्द ही व्हाट्सऐप में पेमेंट की सुविधा भी मिलने वाली है।
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से इसके लिए अनुमति मिल गई है।
पेमेंट सुविधा इस साल के अंत तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, शुरुआत में यह भारत के केवल दो करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
यह सुविधा मिलने के बाद यूजर्स आसानी से इसका उपयोग कर शॉपिंग के दौरान पेमेंट कर पाएंगे।