Page Loader
विदेशी नंबरों से स्पैम कॉल के बाद व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया 'सिक्योरिटी सेंटर'
व्हाट्सऐप ने नया सिक्योरिटी सेंटर पेज शुरू किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

विदेशी नंबरों से स्पैम कॉल के बाद व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया 'सिक्योरिटी सेंटर'

लेखन रजनीश
Jun 01, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने गुरुवार को कहा कि वह एक नया ग्लोबल सिक्योरिटी सेंटर पेज शुरू कर रही है। ये यूजर्स को स्पैमर और अनचाहे कांटैक्ट्स से बचने के तरीकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में काम करेगा। व्हाट्सऐप ने ये कदम तब उठाया है जब यूजर्स की तरफ से व्हाट्सऐप पर अज्ञात विदेशी नंबरों से प्राप्त होने वाले स्पैम कॉल की कई शिकायतें सामने आई हैं।

व्हाट्सऐप

यूजर्स को जागरूक करने के लिए बनाया गया है सेंटर पेज

व्हाट्सऐप ने कहा कि उसने ये पेज विभिन्न सुरक्षा उपायों और इन-बिल्ट प्रोडक्ट फीचर्स के बारे में यूजर्स को जागरूक करने के लिए बनाया है। इसके जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप से जुड़ी अपनी सेफ्टी के साथ-साथ इसके फीचर्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी पा सकते हैं। व्हाट्सऐप का ये सिक्योरिटी सेंटर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, पंजाबी, तमिल, बंगाली, उर्दू, मराठी, कन्नड़, मलयालम आदि 10 अन्य भाषाओं में उपलब्ध है।

पेज

इन फीचर्स के बारे में दी गई है विस्तार से जानकारी

व्हाट्सऐप सिक्योरिटी सेंटर पेज में टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करने से लेकर ग्रुप्स को सुरक्षित बनाने, स्कैम का पता लगाने के साथ ही स्पैम को रिपोर्ट करने, अनचाहे कांटैक्ट को ब्लॉक करने, अपने अकाउंट को वापस पाने सहित अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। व्हाट्सऐप ने यह भी साफ किया है कि यूजर्स हमेशा ऑफिशियल व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल करें। दरअसल, कई यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई फर्जी व्हाट्सऐप का भी इस्तेमाल करते हैं।

फीचर्स

डिसअपीयरिंग मैसेज और दूसरे डिवाइस में अकाउंट ट्रांसफर की जानकारी

व्हाट्सऐप ने सेंटर पेज में नए सेफ्टी फीचर्स जैसे अकाउंट सेफ्टी, डिवाइस वेरिफिकेशन, ऑटोमैटिक सेफ्टी कोड के साथ ही ज्यादा प्राइवेसी, सुरक्षा और कंट्रोल के लिए नए फीचर्स की भी जानकारी दी है। इसमें एक निश्चित समय में गायब हो जाने वाले डिसअपीयरिंग मैसेजेस की डिफॉल्ट और मल्टिपल ड्यूरेशंस की जानकारी दी गई है। इसमें एक डिवाइस से व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई है।

फ्रॉड

तस्वीरों के जरिए भी दी गई जानकारी

व्हाट्सऐप के जरिए बढ़ी धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्हाट्सऐप ने सेंटर पेज पर यह भी बताया कि फ्रॉड के उद्देश्य से किए गए संभावित मैसेज किस तरह के हो सकते हैं। व्हाट्सऐप के मुताबिक, फ्रॉड से जुड़े अधिकतर मैसेज नौकरी देने, स्टॉक और क्रिप्टो में निवेश से दोगुने पैसे कमाने, लोन आदि से जुड़े होते हैं। व्हाट्सऐप ने इन जानकारियों को लिखित भाषाओं के साथ ही तस्वीरों के जरिए भी समझाया है।