WWDC 2023: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं ऐपल का ये कार्यक्रम?
ऐपल का वार्षिक आयोजित होने वाला वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) 5 जून से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में कुछ लोग शामिल हो पाएंगे और बाकी लोग इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी दुनियाभर के डेवलपर्स अपने घरों में बैठे हुए भी सप्ताह भर चलने वाली वर्कशॉप में आराम से शामिल हो सकेंगे। इसकी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से निशुल्क है। जान लेते हैं इसके बारे में और जानकारी।
WWDC का उद्देश्य
इस कांफ्रेंस में ऐपल अपने आईफोन, आईपैड, मैक, ऐपल वॉच, ऐपल टीवी के नए डिजाइन और फीचर्स आदि की जानकारी देती है। कंपनी अन्य आगामी योजनाओं, प्रोडक्ट्स और सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी भी देती है। इस बार के WWDC से कई उम्मीदें हैं।
कब और कैसे होगा शुरू?
अमेरिका में ऐपल पार्क में होने वाले WWDC में डेवलपर्स और स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेता असल में वहां जाकर शामिल हो सकेंगे। इस विशेष एक्सेस के जरिए ऐपल डेवलपर्स और इंजीनियर आमने-सामने बातचीत कर सकेंगे। WWDC 2023 का ओपनिंग की-नोट सोमवार, 5 जून, 2023 को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा। इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इवेंट को देखा जा सकता है।
स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम में दी जाएगी ये जानकारी
5 जून को की-नोट के बाद 6 जून को ऐपल स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम सुबह 2 बजे होगा। इस कार्यक्रम के जरिए डेवलपर्स को ऐपल के नए डिवाइस, टेक्नोलॉजी और ऐपल प्लेटफॉर्म के बारे में गहरी जानकारी प्रदान की जाती है। ऐपल डेवलपर ऐप और वेबसाइट के जरिए प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम तक पहुंचा जा सकता है। 6 जून को सुबह 7 बजे ऐपल डिजाइन अवार्ड्स आयोजित किया जाएगा।
स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेता भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
ऐपल ने हाल ही में स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेताओं की भी घोषणा की है। ऐपल का ये चैलेंज WWDC के हर एडिशन से पहले होता है और इसके विजेता छात्रों को WWDC में शामिल किया जाता है। ऐपल के इस चैलेंज के तहत दुनियाभर से छात्र स्विफ्ट कोडिंग लैंग्वेज का उपयोग कर ओरिजनल ऐप प्लेग्राउंड बनाते हैं। इस बार के स्विफ्ट चैलेंज विजेताओं में एक भारतीय छात्र अस्मी जैन भी हैं।
क्या हैं उम्मीदें?
ऐपल एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रही है। इसको कार्यक्रम में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि WWDC के दौरान ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर भी पेश करेगी। आईपैडOS 17 को लेकर उम्मीद है कि WWDC के दौरान आईपैड में आने वाले नए सॉफ्टवेयर की घोषणा की जाएगी। ऐपल वॉच में आने वाला अगला प्रमुख सॉफ्टवेयर वॉचOS 10 हो सकता है, वहीं ऐपल टीवी के लिए भी नए फीचर की घोषणा की जाएगी।