LOADING...
व्हाट्सऐप 'चैनल' फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
यह फीचर भविष्य के अपडेट में सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा

व्हाट्सऐप 'चैनल' फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत

Apr 24, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए इन दिनों इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट फीचर जैसे 'चैनल' नामक नए फीचर पर काम कर रही है। चैनल फीचर के तहत यूजर्स एक ही समय में किसी मैसेज को कई लोगों के साथ आसानी से शेयर कर और दूसरे यूजर्स से कोई भी न्यूज अपडेट आसानी से पा सकेंगे। व्हाट्सऐप फिलहाल iOS यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में यह फीचर सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

एन्क्रिप्शन

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे मैसेज

चैनल एक एन्क्रिप्टेड स्पेस होगा और एक चैनल के भीतर भेजा गया कोई भी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होगा क्योंकि किसी भी ब्रॉडकास्ट फीचर के लिए एन्क्रिप्शन का कोई मतलब नहीं होता है। चैनल फीचर प्राइवेट मैसेजिंग के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेगा और सभी प्राइवेट मैसेज पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। आगामी फीचर हैंडल भी सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स व्हाट्सऐप में अपना यूजर नेम टाइप करके एक निश्चित व्हाट्सऐप चैनल सर्च कर सकेंगे।