अगली खबर

व्हाट्सऐप का नया फीचर: डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव कर सकेंगे यूजर्स, जानिए कैसे करें उपयोग
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 21, 2023
02:00 pm
क्या है खबर?
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के लिए नए फीचर की घोषणा की है।
नए फीचर के साथ यूजर्स किसी चैट में डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव करने या डिसअपीयर होने का विकल्प चुन सकते हैं।
जब किसी चैट में सेंडर के मैसेज को रिसीवर सेव करता है, तो सेंडर को एक नोटिफिकेशन मिलता है।
इससे सेंडर यह तय कर सकेंगे कि क्या वह चैट में मैसेज को सेव करना चाहते हैं या उसे डिसअपीयर होने देना चाहते हैं।
उपयोग
ऐसे भी कर सकते हैं नए फीचर का उपयोग
व्हाट्सऐप के नए फीचर का उपयोग सेंडर डिसअपीयरिंग मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके भी कर सकते हैं।
जब किसी चैट में सेंडर अपने मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करेगा, तो उसे सेव का आइकन दिखाई देगा।
सेव आइकन अगर हाईलाइट होता है तो यह इस बात का संकेत है कि इस मैसेज को रिसीवर द्वारा सेव किया गया है।
इस सेव आइकन पर टैप कर सेंडर इस मैसेज को वापस से अनसेव कर सकता है।