Page Loader
24 घंटे में अपने आप गायब हो जाएंगे व्हाट्सऐप मेसेज, मिल सकता है नया फीचर

24 घंटे में अपने आप गायब हो जाएंगे व्हाट्सऐप मेसेज, मिल सकता है नया फीचर

Mar 07, 2021
07:37 am

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप पर नवंबर, 2020 में यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर मिला था। इस फीचर की मदद से तय वक्त बाद अपने आप भेजे गए मेसेज डिलीट हो जाते हैं। मौजूदा फीचर में मेसेज सात दिन बाद डिलीट हो जाते हैं, वहीं इसमें बदलाव कर व्हाट्सऐप टाइम लिमिट 24 घंटे कर सकता है। सामने आया है कि अब 24 घंटे बाद व्हाट्सऐप पर भेजे गए मेसेज डिलीट या गायब करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।

टेस्टिंग

डिसअपियरिंग मेसेज फीचर में होगा बदलाव

व्हाट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप 24 घंटे बाद यूजर्स के मेसेज गायब करने से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रहा है। बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा यह फीचर सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। व्हाट्सऐप ने डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर लॉन्च करते वक्त सात दिन की लिमिट दी थी, जिससे जरूरी मेसेज मिस ना हों। अब व्हाट्सऐप इसी फीचर में नया टाइमर ऑप्शन दे सकता है।

तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर

व्हाट्सऐप में मिलने वाला डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर ग्रुप चैट्स और वन-ऑन-वन चैट्स के लिए इनेबल किया जा सकता है। आप चैट विंडो में जाकर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप कर यह विकल्प चुन सकते हैं। बाय-डिफॉल्ट यह फीचर डिसेबल होता है और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में केवल ग्रुप एडमिन्स को ही इसे ऑन या ऑफ करने का विकल्प मिलता है। बाकी चैट्स में सेंडर और रिसीवर दोनों इसे इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

सीमाएं

कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की तरह ही इस फीचर के साथ गायब होने वाले मेसेजेस की जगह डिस्क्लेमर दिखता रहेगा कि चैट से मेसेजेस डिसअपियर हुए हैं। इसके अलावा अगर चैट नहीं खोले गए हैं तो सात दिन बाद मेसेज डिसअपियर होने पर भी नोटिफिकेशंस प्रिव्यू में दिखते रहेंगे। इसी तरह कोटेड मेसेजेस डिसअपियर होने के बाद भी चैट में नजर आते रहेंगे। यही बात फॉरवर्डेड मेसेजेस पर भी लागू होगी।

प्राइवेसी

नए फीचर्स के साथ प्राइवेसी पर जोर

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी में फेसबुक के साथ यूजर्स डाटा शेयर करने की बात कही गई थी, जिसे लेकर कंपनी सफाई दे रही है। नए फीचर्स भी यह सुनिश्चित करने के लिए लाए जा रहे हैं कि यूजर्स की ओर से शेयर किए जाने वाले मेसेज और फोटोज से जुड़ा पूरा नियंत्रण उसके पास हो। फेसबुक फैमिली की इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स पहले ही डायरेक्ट मेसेज (DM) में ऐसे फीचर्स यूजर्स को देती हैं।

इमेजेस

सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग फोटोज फीचर की टेस्टिंग

टेक्स्ट मेसेजेस के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर में नया टाइमर विकल्प टेस्ट करने के अलावा व्हाट्सऐप पर फोटोज के लिए भी ऐसा फीचर मिल सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग फोटोज फीचर के साथ यूजर फोटो ओपेन करने के बाद जैसे ही विंडो बंद करेगा, वह फोटो डिसअपियर हो जाएगी। यानी कि फोटो को ना तो डिवाइस गैलरी में सेव किया जा सकेगा और ना ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा।