आगामी फिल्म में शाहिद कपूर निभा सकते हैं छत्रपति शिवाजी का किरदार
क्या है खबर?
छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति भारतीयों और मराठों में बहुत आदर का भाव देखने को मिलता है।
इनकी जीवनी पर कई फिल्म निर्माता फिल्म बनाने के बारे में विचार कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेता शाहिद कपूर आगामी फिल्म में छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा सकते हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने छत्रपति शिवाजी के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म के लिए शाहिद से संपर्क किया है।
जानकारी
कई निर्माता शिवाजी पर फिल्म बनाने का कर चुके हैं विचार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराज शिवाजी पर फिल्म बनाने के लिए 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर अश्विनी अपनी योजना बना चुके हैं।
इस फिल्म में शिवाजी की भूमिका के लिए अभिनेता शाहिद से संपर्क किया जा रहा है।
ऐसी खबरें आई थीं कि अभिनेता रितेश देशमुख भी शिवाजी महाराज पर एक बहुभाषी फिल्म बनाने वाले थे।
इससे पहले अली अब्बास जफर के सलमान खान के साथ शिवाजी पर फिल्म बनाने की चर्चा भी चली थी।
सूचना
'पद्मावत' के बाद शाहिद की यह दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्म होगी
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया, "अश्विन ने फिल्म के लिए लाइका प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है। लाइका प्रोडक्शन के साथ अश्विन की कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत चल रही हैं। इन्हीं में से एक है शिवाजी की शौर्य से भरी जीवनगाथा को बड़े पर्दे पर उतारना।"
सूत्र ने आगे कहा कि शाहिद को फिल्म का आइडिया पसंद आया है।
यदि वह फिल्म के लिए हामी भरते हैं, तो यह 'पद्मावत' के बाद उनकी दूसरी पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।
जानकारी
फिल्म में शाहिद की घोषणा को लेकर औपचारिकताएं हैं बाकी
शाहिद और अश्विन ने इससे पहले फिल्म 'कबीर सिंह' में एक साथ काम किया था। खबरों की मानें तो शिवाजी पर बनने वाली आगामी फिल्म को लेकर अब केवल दोनों में औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद के प्रोजेक्ट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है। इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।