Page Loader
व्हाट्सऐप कीबोर्ड पर यूजर्स को मिला नया डिजाइन किया गया GIF और स्टीकर टूल, जानिए खासियत
व्हाट्सऐप का यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है

व्हाट्सऐप कीबोर्ड पर यूजर्स को मिला नया डिजाइन किया गया GIF और स्टीकर टूल, जानिए खासियत

Jun 10, 2023
09:27 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप के कीबोर्ड में फिर से डिजाइन किए गए GIF और स्टीकर पिकर टूल को रोल आउट कर रही है। नए डिजाइन के साथ पिकर को ऊपर की ओर स्क्रॉल करना संभव है, जिससे यूजर्स ग्रिड पर अधिक आइटम देख सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर को iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही हैं और भविष्य के अपडेट में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

डिजाइन

कैसा है नया डिजाइन?

नए डिजाइन में GIF, स्टिकर, और अवतार सेक्शन तक पहुंचने के लिए बटन्स को ऊपर की ओर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अवतार सेक्शन में किए गए सुधारों के साथ-साथ यूजर्स के लिए अवतार पैक के कैटेगरी को बढ़ाते हुए, सर्च और अवतार कॉन्फिगरेशन बटन को फिर से डिजाइन किया गया है। नया डिजाइन किया गया GIF और स्टिकर पिकर निश्चित रूप से यूजर्स के लिए GIF और स्टिकर को सर्च करना आसान बनाता है।