Page Loader
व्हाट्सऐप ने इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाली डेस्कटॉप ऐप की बंद, नई ऐप पर करना होगा स्विच
इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाले ऐप का इंटरफेस ज्यादा आकर्षक नहीं है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाली डेस्कटॉप ऐप की बंद, नई ऐप पर करना होगा स्विच

Jun 27, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क पर आधारित व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप को बंद कर दिया है। जब यूजर्स विंडोज पर इलेक्ट्रॉन वर्जन वाली ऐप को ओपन करते हैं तो उन्हें अपने डेस्कटॉप डिवाइस पर व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने करने के लिए मूल ऐप पर स्विच करने के लिए कहा जाता है। अब अगर आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज के लिए मूल डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करना होगा।

खासियत

इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाली ऐप की खासियत

इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क पर आधारित व्हाट्सऐप डेस्कटॉप एप्लिकेशन डेवलपर्स को सिंगल कोडबेस डिवेलप करके वेब तकनीकों का उपयोग करके क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म डेस्कटॉप एप्लिकेशन बनाने की अनुमति देती है। यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैकOS जैसे विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। हालांकि, इसका इंटरफेस ज्यादा आकर्षक नहीं है। इलेक्ट्रॉन फ्रेमवर्क वाले यूजर्स नई ऐप पर स्विच करे निश्चित रूप से आकर्षक और आसान यूजर इंटरफेस (UI) के साथ-साथ और बहुत कुछ प्राप्त कर कर सकते हैं।