
एलन मस्क ट्विटर से जुड़ी चीजों को करेंगे नीलाम, सूची में हैं ये वस्तुएं
क्या है खबर?
एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले ही X के रूप में ट्विटर की रीब्रांडिंग की है। अब वह उससे जुड़ी वस्तुओं की भी नीलामी करने जा रहे हैं।
इनमें ट्विटर बिल्डिंग में पर लगा ट्विटर की पहचान वाला लोगो, कॉफी टेबल, बड़े आकार वाले पक्षियों के पिंजरे और कई ऑयल पेंटिंग्स शामिल हैं।
इसके अलावा नीलाम की जाने वाली वस्तुओं की सूची में 584 चीजों में डेस्क और कुर्सियां, एक डीजे बूथ और कई संगीत वाद्ययंत्र भी हैं।
नीलामी
कंपनी के हेडक्वार्टर पर लगी 'नीली चिड़िया' भी होगी नीलाम
इस नीलामी को "ट्विटर रीब्रांडिंग: ऑनलाइन नीलामी, जिसमें यादगार वस्तुएं, कला, ऑफिस संपत्तियां और बहुत कुछ" नाम दिया गया है।
सैन फ्रांसिस्को में 10वीं स्ट्रीट पर कंपनी के मुख्यालय पर लगी हुई 'नीली चिड़िया' को भी नीलामी की सूची में रखा गया है।
हालांकि, इसके लिए खरीदार को उचित परमिट और लाइसेंस खुद से प्राप्त करना होगा। दरअसल, पिछले महीने इसे हटाने पर अधिकारियों ने अस्थायी रोक लगा दी थी।
पेंटिंग्स
2 ऑयल पेंटिंग की भी की जाएगी नीलामी
ट्विटर से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी में ट्विटर पर वायरल हुई 2 तस्वीरों की बनी ऑयल पेंटिंग भी नीलाम की जाएंगी।
पहली तस्वीर वर्ष 2014 अकादमी पुरस्कारों में ली गई एलेन डेजेनरेस की स्टार-स्टडेड सेल्फी है।
दूसरी पेंटिंग उस तस्वीर की है जिसे तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवंबर 2012 में दोबारा चुने जाने पर ट्वीट किया था। उस समय यह प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ट्वीट था।
कीमत
12 सितंबर को शुरू होगी बोली
नीलामी फर्म हेरिजेट ग्लोबल पार्टनर्स के अनुसार, प्रत्येक लॉट के लिए न्यूनतम ऑफर लगभग 2,000 रुपये है।
नीलामी के लिए बोली 12 सितंबर को शुरू होगी और 2 दिन बाद यह समाप्त हो जाएगी।
इस साल की शुरुआत में ट्विटर ने अपने सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर में सैकड़ों वस्तुओं की नीलामी आयोजित की थी।
इसके प्रसिद्ध लोगो नीली चिड़िया की सबसे अधिक बोली लगी थी जो लगभग 82 लाख रुपये में बिकी।
रीब्रांडिंग
X के रूप में कर दी ट्विटर की रीब्रांडिंग
मस्क ने पिछले महीने ही ट्विटर की रीब्रांडिंग के तहत उसकी पहचान नीली चिड़िया को हटा दिया है। अब उसकी ब्रांडिंग काले और सफेद रंग वाले लोगो X के साथ कर दिया है।
उन्होंने ट्विटर का नाम भी बदलकर X कर दिया है।
इसकी सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू का नाम बदलकर भी X प्रीमियम कर दिया गया है।
ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम या हैंडल भी बदलकर @x कर दिया गया है, जो पहले @twitter हुआ करता था।
लगाव
X से मस्क का है पुराना लगाव
मस्क का X से ये कोई नया लगाव नहीं बल्कि सालों पुराना है। उन्होंने वर्ष 1999 में X डॉट कॉम की स्थापना की थी।
उस समय यह वित्तीय लेन-देन से जुड़ी एक वन स्टॉप शॉप थी, जो पारंपरिक बैंकिंग की जगह लेने के लिए बनाई गई थी।
इसके बाद मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X और इलेक्ट्रिकार कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला की कार मॉडल X में भी X देखने को मिला।