Page Loader
एक्शन बार के बाद टॉप बार में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप, कुछ ऐसा दिखेगा अब
कंपनी इस थीम को एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी

एक्शन बार के बाद टॉप बार में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप, कुछ ऐसा दिखेगा अब

Jun 26, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप इन दिनों अपनी ऐप को मटेरियल डिजाइन देने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत कंपनी ऐप के टॉप बार को डार्क थीम में बदल रही है, जिससे यह और ज्यादा आकर्षक नजर आएगा। बदलाव के बाद AMOLED स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर यूजर्स को टॉप बार ग्रेस्केल और ब्लैक कलर में दिखाई देगा। कंपनी फिलहाल भविष्य के अपडेट में इस थीम को एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

बदलाव

एक्शन बार में भी कंपनी कर रही है बदलाव

यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप टॉप बार के साथ-साथ एक्शन बार में भी बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत कंपनी एक्शन बार को सफेद रंग और एक डार्क थीम के अनुकूल पेश करने की योजना बना रही है। सफेद एक्शन बार आने से ऐप में चैट, स्टेटस, कम्युनिटी और कॉल टैब के आइकन काले रंग से हाईलाइट नजर आएंगे। डार्क थीम में यह सभी आइकन सफेद रंग से हाईलाइट किए जा सकते हैं।