Page Loader
ऐपल ने सभी आईफोन की कीमतों में की कटौती, 6,000 रुपये तक हुए सस्ते
ऐपल ने सभी आईफोन की कीमतों में की कटौती (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने सभी आईफोन की कीमतों में की कटौती, 6,000 रुपये तक हुए सस्ते

Jul 26, 2024
04:49 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने सभी आईफोन की कीमतों में कटौती की है। इस कटौती के बाद प्रो और प्रो मैक्स मॉडल खरीदने पर ग्राहक 5,000 रुपये से 6,000 रुपये तक बचत कर सकेंगे। बता दें कि यह पहली बार है जब ऐपल ने अपने प्रो मॉडल की कीमतों में कमी की है। आमतौर पर कंपनी प्रो मॉडल की नई पीढ़ी के लॉन्च होने के बाद प्रो मॉडल को बंद कर देती है।

कटौती

बेस मॉडल होंगे इतने सस्ते

भारत में बनने वाले आईफोन 13, 14 और 15 पर भी कटौती की गई है। आईफोन के सभी मॉडलों की कीमत में कटौती करने के बाद कंपनी ने कहा कि आईफोन 13, 14 और 15 सहित सही बेस मॉडल 3,000 रुपये तक सस्ते होंगे, जबकि आईफोन SE 2,300 रुपये तक सस्ता होगा। सभी मॉडलों की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की कटौती की गई है।

वजह

इस वजह से कम हुई कीमत

ऐपल ने कीमतों में कटौती की है क्योंकि 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2024 में मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। मोबाइल के अलावा, बजट में मोबाइल फोन चार्जर के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली में भी सीमा शुल्क में कटौती की गई है। वर्तमान में भारत में बेचे जाने वाले आयातित स्मार्टफोन पर 18 प्रतिशत GST और 22 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है।