Page Loader
वर्जिन ऑर्बिट हवाई जहाज ने उड़ते वक्त लॉन्च किया रॉकेट, अंतरिक्ष में भेजे 10 सैटेलाइट

वर्जिन ऑर्बिट हवाई जहाज ने उड़ते वक्त लॉन्च किया रॉकेट, अंतरिक्ष में भेजे 10 सैटेलाइट

Jan 18, 2021
07:21 pm

क्या है खबर?

पृथ्वी की कक्षा में सैटेलाइट भेजने के लिए अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन ने अनोखा तरीका अपनाया है। बीते रविवार को उन्होंने अपने वर्जिन ऑर्बिट हवाई जहाज से रॉकेट लॉन्च कर 10 सैटेलाइट स्पेस में भिजवाए। 'कॉस्मिक गर्ल' निकनेम वाले मॉडिफाइड बोइंग 747 हवाई जहाज ने हवा में उड़ते वक्त एक रॉकेट लॉन्च किया और 'की एयर-लॉन्च रॉकेट' का सफल परीक्षण किया गया। पहले 'लॉन्चरवन' रॉकेट का टेस्ट लॉन्च मार्च, 2020 में होने वाला था, जिसे टाल दिया गया था।

लॉन्च

अरब सागर से हजारों फीट की ऊंचाई पर लॉन्च

कैलिफोर्निया के मोजेव डेजर्ट से उड़ान भरने के बाद मॉडीफाइड 747 एयरक्राफ्ट ने लॉन्चरवन रॉकेट को अरब सागर से करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर दोपहर 1 बजकर 9 मिनट (भारतीय समय) पर ड्रॉप किया। इसके फौरन बाद रॉकेट का न्यूटनथ्री इंजन काम करने लगा और सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में ले गया। लॉन्चरवन रॉकेट ने नासा के लिए 10 सैटेलाइट सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए। वहीं, वर्जिन ऑर्बिट हवाई जहाज मिशन पूरा कर वापस लौट आया।

बयान

'पहले लॉन्च में उम्मीद से कई मील आगे पहुंचे हम'

वर्जिन ऑर्बिट ने ट्विटर पर घोषणा की और लिखा, "टेलीमेट्री (दूरी मापने वाले एक उपकरण) के मुताबिक, लॉन्चरवन कक्षा में पहुंच गया है।" वर्जिन ऑर्बिट ने लिखा, "पहले लॉन्च डेमो में हम उम्मीद से कई मील आगे निकले हैं। हम यह कहते हुए बहुत, बहुत गौरवान्वित हैं कि लॉन्चरवन ने इसका पहला मिशन अंतरिक्ष तक पूरा कर लिया और नासा में हमारे दोस्तों के लिए नौ क्यूबसैट मिशन्स को लो अर्थ ऑर्बिट पहुंचा दिया है।"

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने शेयर किया वीडियो

फायदा

क्या हैं हवाई जहाज से रॉकेट लॉन्च करने के फायदे?

वर्जिन के एक्सपर्ट्स का कहना है कि उंचाई पर किए गए लॉन्च से सैटेलाइट अपनी तय कक्षा में ज्यादा आसानी से स्थापित किए जा सकते हैं। ग्राउंड पैड से होने वाले लॉन्च को मौसम की वजह से रद्द करना पड़ सकता है लेकिन हवाई जहाज से लॉन्च में ऐसा नहीं है। साथ ही, हवा से किए जाने वाले रॉकेट लॉन्च हो कहीं से भी किया जा सकता है। हालांकि, वर्जिन ऑर्बिट को इसके लिए संबंधित क्षेत्र से लाइसेंस लेना होगा।

डीटेल्स

कॉमर्शियल स्पेस रेस का हिस्सा बना वर्जिन ऑर्बिट

वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम अब रॉकेट लैब और फायरफ्लाई ऐरोस्पेस जैसी कंपनियों को कॉमर्शियल स्पेस प्रोग्राम में टक्कर दे सकता है। इसकी सरकारी सेवा सहायक VOX स्पेस LLC इस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी सेना को लॉन्च बेच रही है। पहला कॉमर्शियल मिशन अक्टूबर में होने वाला है और ऐसे तीन मिशन्स के लिए यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स कॉन्ट्रैक्ट कंपनी ने 35 मिलियन डॉलर में लिया है।

समझें

आसान भाषा में समझें कि क्या है वर्जिन ऑर्बिट

वर्जिन ऑर्बिट उस सिस्टम का नाम है, जो हवाई जहाज और इसके नीचे लगे रॉकेट की मदद से हवा में उड़ते वक्त सैटेलाइट लॉन्च कर सकता है। वर्जिन ग्रुप ब्रिटिश कंपनी है, जिसकी स्थापना रिचर्ड ब्रैनसन और निक पॉवेल ने की थी। अब यह ग्रुप्स अंतरिक्ष मिशन्स पूरे करते हुए भी कमाई करेगा। कंपनी वर्जिन ऑर्बिट से अंतरिक्ष मिशन के बदले बड़े संस्थानों से पैसे लेगी और आने वाले वक्त में कॉमर्शियल स्पेस मिशन्स को अंजाम देगी।