ट्विटर पर शुरू हुआ वेरिफिकेशन प्रोग्राम, जानिए कैसे मिलेगा ब्लू-टिक
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 22 जनवरी, 2021 से अपना वेरिफिकेशन प्रोग्राम दोबारा शुरू कर दिया है, जिसके बाद चुनिंदा यूजर्स को ब्लू वेरिफिकेशन बैज मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने अपना पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम 16 नवंबर, 2017 को बंद कर दिया था और कहा था कि इसकी वजह से कई यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं। पिछले साल नवंबर में ट्विटर ने बताया था कि नई वेरिफिकेशन पॉलिसी 2021 में लागू की जाएगी और इनऐक्टिव अकाउंट्स से ब्लू-टिक हटाए जाएंगे।
क्या है ट्विटर की नई वेरिफिकेशन पॉलिसी?
नई पॉलिसी में कहा गया है कि अब वेरिफिकेशन बैज पाने के लिए प्रोफाइल बायो या हेडर इमेज होना जरूरी नहीं होगा। ट्विटर ने ढेरों कैटेगरी बताई हैं, जिनमें शामिल होने वाले यूजर्स को ही वेरिफिकेशन बैज मिलेगा। इनमें गवर्मेंट, न्यूज एंड जर्नलिस्ट्स, स्पोर्ट्स एंड ई-स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और ऐक्टिविस्ट्स वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा ट्विटर अब क्षेत्र-विशेष में अकाउंट्स का फॉलोअर्स काउंट देखेगी, जिससे स्पैम और फेक फॉलोअर्स नहीं गिने जाएंगे।
ब्लू-टिक के लिए कैसे करें आवेदन?
वेरिफिकेशन बैज पाने के लिए आवेदन करने की प्रकिया आसान है। ट्विटर वेबसाइट या ऐप में यूजर्स को अकाउंट सेटिंग्स पेज पर जाकर 'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' विकल्प पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे कि यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रक्रिया में अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी और बाकी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक्स देने होंगे। यूजर्स को वह कैटेगरी चुननी होगी, जिसके अंतर्गत उनके अकाउंट को वेरिफिकेशन बैज मिल सकता है। इसके बाद अपना आवेदन सबमिट करना होगा।
किन अकाउंट्स को दिया जाएगा ब्लू-टिक?
ब्लू-टिक या वेरिफिकेशन बैज के लिए आवेदन करने का मतलब यह नहीं है कि सभी को बैज मिल जाएगा। ट्विटर ने कहा है कि आवेदन मिलने के बाद ऑटोमेटेड और ह्यूमन रिव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हीं अकाउंट्स को वेरिफिकेशन बैज मिलेगा, जो जरूरी शर्तें पूरी करते हैं। वेरिफिकेशन बैज देना, ना देना या मौजूदा अकाउंट से हटा देना ट्विटर के अधिकार क्षेत्र में है।
किन अकाउंट्स से हटाए जाएंगे ब्लू-टिक?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा है कि ब्लू-टिक वाले मौजूदा इनऐक्टिव और इनकंप्लीट अकाउंट्स से बैज हटाने की प्रक्रिया भी 22 जनवरी, 2021 से शुरू हो जाएगी। कंपनी ऐसे यूजर्स को ईमेल और ऐप में नोटिफिकेशन भेजकर चेतावनी देगी कि उनके अकाउंट से बैज हट सकता है। यदि यूजर्स कोई ऐक्शन नहीं लेते और (वेरिफाइड ईमेल या फोन नंबर, प्रोफाइल फोटो और नाम के साथ) प्रोफाइल कंप्लीट नहीं करते तो उनपर मौजूद ब्लू-टिक हटा दिया जाएगा।