LG ने लॉन्च किया 4K मॉनीटर, 'वर्क फ्रॉम होम' करने वालों के लिए खास डिजाइन
बेहतरीन डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों में से एक LG की ओर से नया 4K मॉनीटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। LG अल्ट्राफाइन डिस्प्ले एर्गो 4K मॉनीटर (LG 32UN880) नाम से उतारे गए इस डिस्प्ले को खास तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे इसकी पोजीशन में यूजर्स जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकें। नए LG मॉनीटर को ऊपर नीचे खिसकाने के अलावा किसी भी एंगल पर मोड़ा या झुकाया जा सकेगा।
ऐसे हैं नए LG मॉनीटर के फीचर्स
LG अल्ट्राफाइन डिस्प्ले एर्गो 4K मॉनीटर में 31.5 इंच का डिस्प्ले 3840x2160 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। पांच मिलीसेकेंड रिस्पॉन्स टाइम और 95 प्रतिशत DCI P3 कलर एक्युरेसी वाला डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। मॉनीटर में 350nits तक की पीक ब्राइटनेस यूजर्स को मिल जाती है। इसकी पोजीशन में बदलाव किए जा सकें इसलिए कंपनी LG 32UN880 के साथ एक एर्गोनॉमिक स्टैंड और C-क्लैंप दे रही है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दिखा था मॉनीटर
LG अपने मॉनीटर्स की एर्गो सीरीज को सबसे पहले CES 2020 में लेकर आई थी और इसमें 32 इंच और 27 इंच मॉडल शोकेस किए गए थे। मॉनीटर के स्पेस सेविंग स्टैंड को बाहर की ओर आगे बढ़ाया जा सकता है और किसी दीवार पर पोजीशन करने का विकल्प भी मिलता है। इसे आई-लेवल पर रखने के लिए डेस्क पर झुकाया जा सकता है। वहीं, कोई प्रेजेंटेशन देते वक्त इस मॉनीटर को घुमाकर यूजर अपने पीछे कर सकता है।
मॉनीटर में USB-C वन केबल सॉल्यूशन
LG के नए 4K मॉनीटर में फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए USB-C वन केबल सॉल्यूशन दिया गया है। इसकी मदद से सिंगल केबल के साथ यूजर्स को लैपटॉप चार्जिंग के लिए पावर भी मिल जाती है। शानदार ऑडियो आउटपुट के लिए मॉनीटर में बिल्ट-इन 10W (5W के दो) स्पीकर्स दिए गए हैं और यह AMD फ्रीसिंक को सपोर्ट करता है। मॉनीटर में दो HDMI पोर्ट्स, एक डिस्प्लेपोर्ट और एक हेडफोन आउट पोर्ट दिया गया है।
इतनी है LG अल्ट्राफाइन डिस्प्ले एर्गो 4K मॉनीटर की कीमत
भारत में LG ने अपने नए अल्ट्राफाइन डिस्प्ले एर्गो 4K मॉनीटर (LG 32UN880) की कीमत 59,999 रुपये रखी है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के अलावा मार्केट में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
'वर्क फ्रॉम होम' होगा आसान
LG इलेक्ट्रॉनिक्स होम एंटरटेनमेंट डायरेक्टर हाक ह्यून किम ने लॉन्च के बारे में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग घरों में डेस्क के सामने वक्त बिता रहे हैं और काम से जुड़ी स्वास्थ संबंधी दिक्कतें तेजी से बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, "अल्ट्राफाइन एर्गो मॉनीटर को यूजर्स के काम करने का अनुभव बेहतर करने और उनकी जरूरत के हिसाब से वर्कस्टेशन का हिस्सा बनने के लिए तैयार किया गया है।"