क्या अक्षय की 'पृथ्वीराज' और रणबीर की 'शमशेरा' OTT पर होगी रिलीज?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का मनोरंजन जगत पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। इस कारण कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी हैं और कई डिब्बाबंद हो चुकी हैं।
कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के सिनेमाघर बंद होने के कारण निर्माता अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर मजबूर हैं।
2020 से लेकर अब तक कई फिल्में OTT की राह पकड़ चुकी हैं। अब 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' भी वेब का रास्ता पकड़ सकती हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
अपनी दोनों फिल्मों को OTT पर लाने के लिए तैयार आदित्य चोपड़ा- सूत्र
देसी मार्टिनी के मुताबिक निर्माता आदित्य चोपड़ा, अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' और रणबीर कपूर अभिनीत 'शमशेरा' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में हैं।
चोपड़ा परिवार के एक करीबी दोस्त ने बताया, "मेरे हिसाब से इस वक्त फिल्म को OTT पर रिलीज करना एक बेहतर और व्यावहारिक निर्णय है। हॉलीवुड की बड़ी फिल्में OTT पर चल रही हैं। 'गॉडजिला वर्सेस कोंग' और 'आर्मी ऑफ द डेड' को देखें। फिलहाल हमें यह स्वीकारना होगा कि OTT ही एकमात्र विकल्प है।"
जानकारी
पहले फिल्मों को OTT पर रिलीज करने के खिलाफ था यशराज बैनर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा इन दिनों डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बड़ी ही गंभीरता से ले रहे हैं।
हालांकि, कोरोना महामारी से पहले यशराज फिल्म्स के लिए किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्मों को लाना उसके नियमों के खिलाफ था।
खैर, अब इसकी शुरुआत फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' के साथ हो चुकी है। यह इस बैनर की पहली फिल्म थी, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
जानकारी
कैसी होगी 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा'?
'पृथ्वीराज' के निर्देशन की कमान चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने संभाली है। इसमें अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह OTT पर दस्तक दे सकती है।
फिल्म 'शमशेरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 जून 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी थिएटर रिलीज भी मुश्किल लग रही है।
स्थिति
देश में कोरोना वायरस के मौजूदा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नए मामले सामने आए और 4,194 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है और 2,95,525 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 55,27,092 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 86,618 लोगों की मौत हुई है।