स्नैपचैट पर आया खास फीचर, कैमरा लेंस से हिंदी सीख पाएंगे यूजर्स
क्या है खबर?
फोटोज की मदद से चैटिंग करने के लिए दुनियाभर में ढेर सारे यूजर्स स्नैपचैट ऐप इस्तेमाल करते हैं और इसपर ढेरों फिल्टर्स मिल जाते हैं।
विश्व हिंदी दिवस से पहले स्नैपचैट खास फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर्स हिंदी सीख पाएंगे।
यह फीचर फोन कैमरा का इस्तेमाल कर हिंदी सिखा सकता है।
बता दें, 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी कॉन्फ्रेंस हुआ था, जिसके बाद से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
लेंस
स्नैपचैट लाई 'लर्न हिंदी' लेंस
इस साल स्नैपचैट विश्व हिंदी दिवस सेलिब्रेट करने के लिए ऐप में 'लर्न हिंदी' लेंस लेकर आई है।
इस लेंस को स्नैपचैट के आधिकारिक लेंस क्रिएटर अतीत खरेल ने डिजाइन किया है।
नेपाल के डिजिटल क्रिएटर खरेल ने स्नैपचैट के लेंस स्टूडियो में ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया है और वे खुद भी नई भाषाएं सीखने के शौकीन हैं।
आप स्नैपचैट ऐप में 'लर्न हिंदी' (Learn Hindi) सर्च कर नया लेंस इस्तेमाल कर सकते हैं।
तरीका
ऐसे काम करेगा 'लर्न हिंदी' लेंस
स्नैपचैट ऐप पर दिया गया नया लेंस ऑगमेंटेड रिएलिटी पर आधारित है, और मशीन लर्निंग के साथ फोन कैमरा के सामने दिख रही चीजों की हिंदी दिखाता है।
जैसे ही 'लर्न हिंदी' लेंस के साथ आप फोन का कैमरा किसी ऑब्जेक्ट पर पॉइंट करते हैं, उसका नाम इंग्लिश और हिंदी में दिखने लगता है।
इसके अलावा किसी ऑब्जेक्ट का नाम हिंदी में कैसे बोला जाता है, यह भी सामने दिख जाता है।
फायदा
सीख पाएंगे चीजों के नाम
स्नैपचैट दुनियाभर में नया फीचर दे रही है और इसके साथ चीजों के नाम हिंदी में बोलना सीखा जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि नया 'लर्न हिंदी' लेंस 1,000 से ज्यादा अलग-अलग चीजों को पहचान सकता है औप उनके नाम हिंदी और इंग्लिश में दिखा सकता है।
ऐसा ही फीचर यूजर्स को गूगल लेंस में मिलता है, जिसके साथ चीजों को फोन कैमरा से स्कैन कर उनके बारे में पता किया जा सकता है।
बयान
मजेदार होगा हिंदी सीखना
लेंस तैयार करने वाले डिजिटल क्रिएटर खरेल ने कहा कि 'लर्न हिंदी' लेंस लॉन्च करने का मकसद लोगों के लिए हिंदी सीखना आसान और मजेदार बनाना है।
खरेल ने कहा, "मैं हमेशा से ही स्नैपचैट लेंस की ऑगमेंटेड रिएलिटी से प्रभावित था। लेंस स्टूडियो के रिलीज के साथ ही मुझे इस बारे में जानकारी थी और मैं इसकी मदद से कोई काम का टूल तैयार करना चाहता था। मुझे यूजर्स को आसानी से हिंदी सिखाने का आइडिया यहीं से आया।"